(अर्जुन झा) जगदलपुर – संसद के शीत सत्र के पहले ही दिन बस्तर लोकसभा क्षेत्र के युवा सांसद दीपक बैज ने सदन के भीतर और बाहर नरेंद्र मोदी सरकार के खिलाफ मोर्चा संभाला। संसद के शीतकालीन सत्र की आज हंगामेदार शुरुआत हुई। कांग्रेस ने कृषि कानूनों के मुद्दे पर सरकार को जमकर घेरा। कांग्रेस संसदीय दल के तीन कृषि कानूनों की वापसी, समर्थन मूल्य की कानूनी गारंटी, किसान आंदोलन में शहीद हुए किसानों के परिवार को मुआवजा की मांग के साथ ही केंद्रीय गृह राज्यमंत्री के इस्तीफे के मुद्दे पर केंद्र सरकार का कड़ा विरोध करते हुए गांधी प्रतिमा के सामने धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान बस्तर सांसद दीपक बैज ने तीखे तेवर दिखाते हुए मोदी सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की। गौरतलब है कि पिछले सत्र में भी बस्तर सांसद दीपक बैज ने किसानों के मुद्दे पर सरकार पर जमकर निशाना साधा था। नगरनार स्टील प्लांट के निजीकरण के मामले में भी उन्होंने बस्तर और छत्तीसगढ़ के हित में प्रभावी तरीके से आवाज बुलंद की थी। वर्षों बाद बस्तर की दहाड़ दिल्ली में गूंज रही है। किसानों के हक में बस्तर सांसद दीपक बैज की आक्रामकता दिल्ली में आकर्षण का विषय बन रही है।