उपमुख्यमंत्री अरुण साहू जी के बालोद आगमन पर जिला पंचायत उपाध्यक्ष एवं सभापति शिक्षा समिति तोमन साहू द्वारा उन्नयन हाई स्कूल ताराउद एवं हाई स्कूल साकरा हेतु दो दो करोड़ भवन निर्माण हेतु राशि की मांग की गई जिस मंत्री जी ने गभीरता से लेते हुए तत्काल स्वीकृति का आश्वासन दिया गया इसके लिए शिक्षा अधिकारी द्वारा पूर्व में भेजें प्रस्ताव काफी उपलब्ध कराने कही गई है उल्लेखनीय है कि शासन द्वारा ग्राम तरोद एवं साकरा में उन्नयन हाई स्कूल हेतु प्रस्तावित किया गया है किंतु भवन हेतु राशि अभी तक आबंटन नहीं किया गया है वर्तमान समय में भवन के अभाव में ग्राम तरोआद में देवी रामवती स्कूल में संचालित है जो की पूर्ण रूपेण जर्जर हो चुके हैं वही ग्राम साकरा में मिडिल स्कूल में कक्षा संचालित हो रही है वहां की भवन भी स्थिति जर्जर है यहां कभी भी कोई भी दुर्घटना छात्रों के साथ हो सकती है इसके लिये लगातार ग्रामवासियों एवं जनप्रतिनिधि द्वारा भवन हेतु राशि की मांग की जा रही है लेकिन अभी तक आवंटन प्राप्त नहीं हुआ है
प्रतिनिधि मंडल ने उपमुख्यमंत्री जी से कहा कि राशि शीघ्र जारी हो ताकि भवन निर्माण हो सके मंत्री जी ने शीघ्र पूर्ण करने का आश्वासन दिया
प्रतिनिधि मंडल में जुंगेरा मंडल अध्यक्ष अरुण साहू करीहीभादर मंडल अध्यक्ष धर्मेंद्र साहू पूर्व मंडल अध्यक्ष प्रेम साहू क्षेत्र के जनपद सदस्य माहेश्वरी ठाकुर दमयंतिन हाल्देल मनोद सरपंच चुम्मन सोनकर खेरथडीह सरपंच विनोद कोसमा आदि सम्मिलित रहे