उ. मा. वि. संकुल चोकर में सेवानिवृत्त शैक्षिक समन्यवयक विरेन्द्र कश्यप जी का मना विदाई समारोह

0
264

जगदलपुर: विदाई समारोह का आयोजन आज दिनांक 29 अप्रैल 2022 को उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चोकर में संकुल चोकर के शैक्षिक समन्वयक विरेंद्र कश्यप जी के सेवानिवृत्त होने पर संकुल चोकर एवं करमरी के शिक्षकों के द्वारा विदाई समारोह का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम का गणेश माँ शारदा की पूजा अर्चना से की गई। कार्यक्रम में उपस्थित शिक्षकों ने विरेंद्र कश्यप जी के साथ व्यतीत कार्यकाल को स्मरण करते हुए कश्यप जी के प्रेरणादायी व्यक्तित्व को उजागर किया गया, विभिन्न वक्ताओं ने अपने उद्बोधन में कश्यप जी के साथ व्यतीत मधुर स्मृतियों को साझा किया तत्पश्चात विरेंद्र कश्यप जी एवं चोकर संकुल के विद्यालयों से पदोन्नति प्राप्त कर अन्य संकुलों में स्थानांतरित शिक्षकगण शाल, श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह् प्रदान कर सम्मानित किया गया।

संपूर्ण कार्यक्रम मंच का संचालन सरिता यादव व्याख्याता रसायन शास्त्र के द्वारा किया गयाl कार्यक्रम में मुख्य रूप से विकास खण्ड स्रोत समन्वयक राजेन्द्र सिंह ठाकुर जी, ग्राम पंचायत चोकर सरपंच लखमी बघेल जी,उप सरपंच चोकर शमभूनाथ बघेल जी, ग्राम चोकर के वरिष्ठ नागरिक आदरणीय ललित दादा, पाकलू दादा, संकुल प्राचार्य चोकर जयराम यादव जी, संकुल प्राचार्य करमरी शाह जी, नाग जी एवं संकुल चोकर/ करमरी के समस्त शिक्षक/ कर्मचारी उपस्थित रहेl