भानपुरी । ग्रामपंचायत भैंसगांव में खण्ड स्तरीय जन चौपाल समाधान शिविर का आयोजन किया गया।जिसमें सभी विभागीय अधिकारी,कर्मचारी उपस्थित होकर अपने विभाग में शासन द्वारा चलाई जा रही महती योजनाओ के बारे में उपस्थित ग्रामीणजन को जानकारी दी गई। पीडब्लूडी विभाग द्वारा डुब्बागुड़ा से भैंसगांव तक व अलवाही तक डामरीकरण सड़क स्वीकृत होने की जानकारी ग्रामीणों को दी गईं।ग्रामीणों द्वारा शिकवा शिकायत सम्बन्धी अधिकांश आवेदनों को अनुविभागीय अधिकारी (रा0)ओपी वर्मा की उपस्थिति में निराकरण शिविर स्थल में ही किया गया। जिन आवेदनो का खण्ड स्तर पर समाधान नही हो सका उन्हें अनुशंसा कर जिले में भेजकर त्वरित निराकरण किये जाने का आस्वासन दिया गया। ग्रामीणों द्वारा बोर संचालन में परमानेंट विद्दुत कनेक्शन के लिये एसडीएम से गुहार लगाई।जिस पर अधिकारी द्वारा तत्काल सम्बन्धित विभाग को संज्ञान में लेकर समस्या का समाधान करने के निर्देश मौके पर ही दिये गए।स्वास्थ्य रथ का ग्रामीणों ने भरपूर लाभ उठाया।लगभग 60 ग्रामीणों ने हीमोग्लोबिन की जांच ,सुगर जांच,बी पी की जांच व अन्य बीमारियों की जांच करवाकर दवाइयों का लाभ भी लिया गया। आंगनबाड़ी सहायिकाओं द्वारा बर्तन की मांग की गई 5 केंद्रों में बर्तन प्रदाय हेतु परियोजना अधिकारी महिला बाल विकास विभाग क़ो एसडीएम ने मौके पर ही त्वरित कार्यवाही के निर्देश दिए ! इस शिविर में प्रमुख रूप से अनुविभागीय अधिकारी ओमप्रकाश वर्मा, एसडीओपी घनश्याम कामड़े ,तहसीलदार कमल किशोर साहू ,नायब तहसीलदार चित्रसेन साहू ,एसडीओ पीडब्लूडी वर्गीस,सहायक खण्ड शिक्षा अधिकारी सुशील तिवारी,फ़ूड इंस्पेक्टर पायल वर्मा ,पंचायत इंस्पेक्टर दिनेश साहू,व स्थानीय कर्मचारी ,संकुल समन्वयक,सचिव ,पटवारी ,ब्लॉक समन्वयक घनश्याम दीवान व युवोदय की टीम विशेष रूप से उपस्थित थे । कार्यक्रम का संचालन श्रीधर पांडेय सीएसी घोटिया द्वारा किया गया !