बच्चे की चाहत में डौंडी की महिला ने अंधविश्वास के चलते ढोंगी बाबाओं के चंगुल में फंसी, गवाएं 72 हजार रुपये

0
642

डौंडी – डौंडी में अंधविश्वास के चलते एक महिला ने 72 हजार गवा बैठे ,शादी के सात साल बाद भी बच्चा नही होने से महिला परेशान थी और महिला ने बच्चे के चाहत में दो ढोंगी बाबाओं को जड़ीबूटी के नाम पर 72 हजार की रकम दे डाली ,अब पुलिस ने दोनों आरोपियों को महासमुंद के पिथौरा से गिरिफ्तार कर जेल भेज दिया है । प्राप्त जानकारी के अनुसार हिरम निषाद पति शशीकांत निषाद उम्र 29 साल निवासी पेन्ड्री थाना डौंडी जिला बालोद की निवासी हूं । मेरी शादी हुये 07 वर्ष हो चुके है, अब तक बाल बच्चा नही आया है कि दिनांक 02.08.21 को मेरे घर दो लोग आये थे, जिन्होने आर्येुवेदिक दवाई खाने से बाल बच्चा आ जाता है, कहकर मुझे व मेरे पति को जानकारी दिया । उस समय मेरे रिस्तेदार गणेश निषाद, कुंवर सिह निषाद, महेश राम निषाद, गंगा बाई बघेल भी बैठे थे, जिनके सामने पांच दवाई का खर्च 80,000 रू0 लग जायेगा बताया था । जितना जल्दी आप लोग पैसा देंगे उतना जल्दी दवाई लाकर देंगे कहने पर मेरे पति शशीकांत निषाद ने अपने मोबाईल नंबर 78039***** से उक्त व्यक्ति के मोबाईल नंबर 70671***** में फोन पे के माध्यम से 32,000 रू0 में ट्रांसफर किया व नगद 40,000 रू0, जुमला रकम 72,000 रू0 दिये है, पैसा ले जाते समय कुछ दवाई दिया था । जिसे खाने पर कसैला लग रहा था, जो मिलावटी था। जिसे कुछ पावडर डालकर फर्जी तरीके से बनाया होगा,  जिसने 72,000 रू0 लेकर मेरे साथ धोखाधडी किया है, मैने उक्त दोनो व्यक्ति का नाम पता पुछा तो अपना नाम नारा उर्फ नारायण मंडावी तथा दुसरे व्यक्ति अपना नाम शशी मंडावी दोनो रायुपर के होना बताया था। उक्त दोनो व्यक्ति मेरे तथा मेरी पति के साथ धोखाधडी किया है | दर्ज एफआईआर के आधार पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 420, 34 के तहत अपराध दर्ज कर आरोपियों के खोजबीन में लग गई जिस पर आरोपियों को महासमुंद के पिथौरा से गिरिफ्तार कर जेल भेज दिया है ।   

This image has an empty alt attribute; its file name is bhupes-1024x512.jpg
This image has an empty alt attribute; its file name is image-21.png
This image has an empty alt attribute; its file name is image-1.png