डाइट बस्तर के ऑडिटोरियम हाल में दो दिवसीय सेशन का प्रारम्भ मुख्य अतिथि बस्तर विधायक लखेश्वर बघेल द्वारा किया गया

0
113

दो दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार में विभिन्न राज्यो के प्राध्यापक व शोधार्थी डाइट बस्तर द्वारा आयोजन किया गया

जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान डाइट बस्तर द्वारा समकालीन वैश्विक परिदृश्य में परम्परागत सांस्कृतिक मूल्यों पर आधारित शिक्षा विषय पर आधारित दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी में आज छत्तीसगढ़ समेत विभिन्न राज्यो के शिक्षाविद व शोधार्थी शिरकत हुए दो दिवसीय आयोजन में शिक्षा में स्थानीय कला सँस्कृति की उपयोगिता, राष्ट्रीय शिक्षा नीति, आदिवासी क्षेत्रों में अंग्रेजी भाषा शिक्षण, पारंपरिक संस्कृति और पाठ्यपुस्तक, जनजातिय भाषा शिक्षा जैसे उप विषयो पर आधारित शोध पत्र विद्वानों व शोधार्थियों द्वारा प्रस्तुत किया गया शोध सेमिनार में उड़ीसा,महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश, बिहार,तमिलनाडु, कर्नाटक, उत्तरप्रदेश सहित अनेक राज्यो के शिक्षक व शोधार्थियों ने अपना शोध पत्र भेजा बीज वक्ता के रूप में राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद नई दिल्ली के प्राध्यापक डॉ आर मेघनाथन को आमंत्रित किया गया था अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर कमलानंद झा तथा क्षेत्रीय शिक्षा संस्थान भोपाल के प्रोफेसर अरुणाभ सौरभ विशेष आमन्त्रित बक्ता के रूप में अपना अनुसंधान साझा किया |

कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य व संरक्षक डॉ सुषमा झा रही सेमिनार के सफल आयोजन के लिए डॉ स्टेनली जान, सुभाष श्रीवास्तव को संयोजक व डॉ प्रमोद कुमार शुक्ल, डॉ रूपेंद्र कवि को आयोजन सचिव की जिम्मेदारी दी गई थी साथ ही विभिन्न समितियो का निर्माण कर शिक्षको को दायित्व सौंपा था डाइट के कर्मचारियों द्वारा बस्तर विधायक जी का विभिन्न जगहों का निरिक्षण करावाया वही छात्रों द्वारा डाइट के अंदर ठेला लगाया गया था विधायक जी पहुंचकर उनकी कार्य का प्रशंशा किया एवं उनकी कार्यशैली को देखकर ईनाम दिया |

बस्तर विधायक जी ने कार्यक्रम में सभा को सम्बोधित करते हुए कहाँ की यह छात्र जीवन बहुत ही अच्छा है आप लोग बहुत सौभाग्यशाली है जो की आपको इतना व्यवस्था के साथ डाइट क्लास का पढ़ाई कर रहे हो इतनी अच्छी सुविधाएं भी मिल रही है हमारी सरकार भी हमेशा से छात्र हित में काम कर रही है अभी वर्तमान की स्थिति में छात्रों के मांग अनुसार इस वर्ष भी हमारे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी ने छात्र हित में निर्णय लेते हुए इस वर्ष कॉलेज में ऑनलाइन पेपर दिलाने के लिए आदेश दिए है हमनें सभी वर्गों के लिए सही निर्णय लेते हुए कार्य किया है |

डाइट के कर्मचारियों द्वारा विधायक जी को विभिन्न समस्याओ से अवगत कराया जिसमें विधायक जी ने तुरंत निराकरण करते हुए तत्काल सायक़ल स्टेण्ड हेतु 6 लाख रूपये,बोर खनन, मरम्मत कार्य हेतु घोषणा किया यह कार्य जल्द ही पूरा किया जायेगा कहा है |

जिसमें मौजूद रहे जिला महामंत्री अनिल पांडे, जनपद सदस्य बैद्यनाथ मौर्य, योगेंद्र मौर्य, राजेश कुमार, पीलू राम ठाकुर, एवं कर्मचारीगण डॉ सुषमा झा, कमलानंद झा,अनुरूब सौरभ,डॉ स्टेनिल जान, सुभाष, रूपेंद्र कविएवं कार्यकर्त्ता छात्र छात्राए, परिवारजन उपस्थित रहे |