Breaking News – दल्ली राजहरा एवं चिखलाकसा में लॉक डाउन की समय सीमा बढ़ा दी गई

0
2064

दल्लीराजहरा तथा नगर पंचायत क्षेत्र चिखलाकसा में मंगलवार दिनांक 19.05.2020 की मध्यरात्रि तक पेट्रोल पंप, चिकित्सा संस्थान, मेडिकल दुकान, ए.टी.एम. तथा दुग्ध दुकान के अतिरिक्त समस्त संस्थानों को बंद रखने एवं दल्लीराजहरा नगरपालिका के वार्ड कं 02 एवं 24 में उपरोक्त अवधि में पूर्णरूप से लॉकडाउन (उपरोक्त उल्लेखित संस्थानों को भी बंद किया जाना) घोषित किया गया था ।

अब संकमण के दृष्टिगत इससे बचाव व रोकथाम को देखते हुए 21/May/2020 मध्यरात्रि तक समय सीमा बढ़ा दी गई |