छत्तीसगढ़ समन्वय समिति ने ली विशेष बैठक

0
291

छत्तीसगढ़ समन्वय समिति के अध्यक्ष रामदास मानिकपुरी की अध्यक्षता में एक विशेष बैठक रखी गई l जिसमें आगामी 1 नवंबर 2023 को छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस मनाया जाने के संबंध में चर्चा एवं विगत दिनों छत्तीसगढ़ समन्वय समिति महिला प्रकोष्ठ के द्वारा तीज मिलन समारोह मनाया गया l इसके लिए इस समिति को बधाइयां दी गई l

सीमित को मजबूत करने के लिए आय के साधन एवं छत्तीसगढ़ समन्वय समिति में संगठन को मजबूत करने के संबंध में चर्चा की गई l

छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस 1 नवंबर 2023 को मनाया जाने का निर्णय लिया गया है l इस वर्ष विधानसभा चुनाव है चुनाव आचार संहिता का पालन करते हुए स्थापना दिवस मनाया जाएगा l सितंबर माह में छत्तीसगढ़ समन्वय समिति महिला प्रकोष्ठ के द्वारा धूमधाम से छत्तीसगढ़ के पारंपरिक त्योहार तीज मिलन समारोह मनाया गया l जिसमें छत्तीसगढ़ी समाज की जरूरतमंद महिलाओं को लगभग 400 साड़ियां वितरित की गई एवं शानदार कार्यक्रम के लिए सभी ने बधाई दिए l अन्य विषय राजहरा के विभिन्न समाज से सामाजिक सदस्यता बनाए जाने पर भी जोर दिया गया l वर्ष 2023 की सदस्यता राशि ₹200 प्रति परिवार तय की गई है l पूरे 2023 एवं 2024 की वार्षिक कार्यक्रम की रूपरेखा पर भी चर्चा किया गया है l बैठक में छत्तीसगढ़ समन्वय समिति के युवा प्रकोष्ठ के गठन पर भी चर्चा हुआ है l जिसमें प्रत्येक समाज के कम से कम पांच युवा का नाम देने पर विचार हुआ है l गठन हेतु एक बैठक का विधिवत चुनाव कराया जाएगा l बैठक में एक प्रस्ताव पारित किया गया है जिसमें दल्ली राजहरा नगर की किसी एक चौक का नाम छत्तीसगढ़ महतारी चौक होना चाहिए l इस अविलंब कार्यवाही हेतु कलेक्टर एवं नगर पालिका अध्यक्ष को पत्र प्रेषित करने का भी निर्णय हुआ है l

अध्यक्ष रामदास मानिकपुरी ने कहा कि संगठन की मजबूती हेतु प्रत्येक छत्तीसगढ़ी समाज को एकता बनाए रखने तथा प्रत्येक कार्यक्रम में अनुशासन बनाए रखने की अपील किया गया है l बैठक में श्यामलाल साहू श्रीमती ममता घराना श्रीमती शीतल नायक  मोहनलाल साहू छगन साहू  दान सिंह चंद्राकर श्रीमती कीर्ति लता उईके शिबू नायर ने भी अपने-अपने विचार रखे हैं l बैठक का संचालन महासचिव छत्तीसगढ़ समन्वय समिति दल्ली राजहरा श्री तोरण लाल साहू ने किया एवं आभार उपाध्यक्ष श्री गोपी निषाद ने किया l

बैठक में बड़ी संख्या में विभिन्न समाज के पदाधिकारीयो की उपस्थिति रही l आर यस पैकरा संतराम सेन योगेंद्र यादव प्रभु राम बंजारे रमेश कुमार सिन्हा गिरवर ठाकुर गोरेलाल मिश्रा श्रुति यादव माना भाई यादव विद्या रावटे पूरन सिंह मांडवी राधेश्याम साहू दौलत राम सिन्हा दीनदयाल देश लहरे टी एल अजगले रूप लाल साहू दामिनी साहू सुनीता मंडेकर मीना दास मानिकपुरी विष्णु प्रसाद चंद्रवंशी चेतन साहू शीतल साहू शीतल नायक श्रीमती लक्ष्य कुर्रे निर्मला सुरेंद्र रेखा देशमुख सविता मांडवी दीपक सहारे के के सिन्हा श्रीमती माया कौशिक श्रीमती मंजू साहू वीणा साहू हेमलता श्रीमती रेखा श्रीमती ओम साहू महेंद्र कुमार यादव चैतराम शर्मा घनश्याम पारकर ईश्वर पटेल संतोष घराना देवेंद्र उईके अशोक बामेश्वर उत्तर विश्वकर्मा अनूप सोरी अंकालू राम देवांगन विवेक मसीह प्रेम निर्मलकर विनोद आरड़े धनेश्वरी मानिकपुरी सोनम भूआर्य केकती मांडवी कांति सेन ललिता निर्मलकर जानकी बाई ललिता कंवर पार्वती सुरेंद्र एवं अन्य सदस्य भी उपस्थित थे l