- नामजदगी के दौरान मौजूद रहे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल
- रेखचंद ने दिखाया बड़ा दिल, रहे नामांकन में उपस्थित
जगदलपुर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की उपस्थिति में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं चित्रकोट विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी दीपक बैज और जगदलपुर सीट के कांग्रेस उम्मीदवार जतिन जायसवाल ने शुक्रवार को नामांकन पत्र दाखिल किए। इस दौरान जगदलपुर के विधायक एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने बड़ा दिल दिखाते हुए पूरी निष्ठा के साथ उपस्थिति दर्ज कराई।
बस्तर संभाग में कांग्रेस प्रत्याशियों के नामांकन दाखिले का क्रम लगातार जारी है। इसी सिलसिले में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल दो दिन से बस्तर संभाग में ही डेरा डाले हुए हैं। गुरुवार को बघेल दंतेवाड़ा और नारायणपुर गए थे। भूपेश बघेल दंतेवाड़ा में प्रत्याशी छविंद्र महेंद्र कर्मा एवं नारायणपुर में पार्टी उम्मीदवार चंदन कश्यप की नामांकन रैली में शामिल हुए और दोनों प्रत्याशियों के साथ निर्वाचन कार्यालय जाकर पर्चा दाखिल करवाया। बघेल गुरुवार की देर शाम जगदलपुर लौट आए थे। उन्होंने यहीं रात्रि विश्राम किया। शुक्रवार को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जगदलपुर में आयोजित चित्रकोट विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी दीपक बैज और जगदलपुर के प्रत्याशी जतिन जायसवाल की नामांकन रैली में शामिल हुए। वे बैज एवं जायसवाल के नामांकन पत्र दाखिले के लिए जिला निर्वाचन कार्यालय भी गए थे। इस दौरान जगदलपुर के विधायक एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन भी उपस्थित थे। उनके चेहरे पर जरा भी शिकन नहीं थी। टिकट न मिलने का उन्हें जरा भी मलाल नहीं था। इस तरह उन्होंने बड़ा दिल दिखाते हुए पार्टी के फैसले को सर माथे पर लिया है। जैन का स्पष्ट मानना है कि सियासत से जुड़े लोगों की पहचान राजनैतिक दल से बनती है। इसलिए पार्टी लाईन के विपरीत जाना किसी के लिए भी उचित नहीं है।