सीबीएसई 10th एवं 12th में बीआईओपी स्कूल के विद्यार्थियों ने किया उत्कृष्ट प्रदर्शन

0
83

12 वी में 92 प्रतिशत के साथ कु. विप्रल सौम्या रही प्रथम

10 वी में 83.6 प्रतिशत लाकर कु.सृस्टि मेहर रही प्रथम

किरंदुल – लौह नगरी किरंदुल में एनएमडीसी परियोजना की स्थापना के समय से ही परियोजना द्वारा स्थापित व संचालित बीआईओपी सीनियर सेकेंडरी स्कूल के विद्यार्थी बोर्ड परीक्षा में सदैव से उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए विद्यालय व नगर को गौरवान्वित करते रहे है। यह विद्यालय सीबीएसई पाठ्यक्रम पर आधारित है वर्ष 2021-22 की 10वीं एवं 12वीं के परीक्षा परिणाम में भी विद्यार्थियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए विद्यालय को गौरवान्वित किया है। विद्यालय से कक्षा 12वीं की परीक्षा में कुल 61 विद्यार्थी सम्मिलित हुए थे। जिनमें से 21 विद्यार्थी ने प्रथम श्रेणी में उतीर्ण किया। जिसमें कुमारी विप्रल सौम्या पिता विप्रल राजेश ने 92.0 प्रतिशत, आदित्य चौधरी, पिता रोहिताश चौधरी ने 91.0 प्रतिशत एवं शुभम शर्मा, पिता विजय शर्मा ने 81.4 प्रतिशत अंक अर्जित कर क्रमशः प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया। कु. विप्रल सौम्या ने राजनीति शास्त्र मैं 100 में 100 अंक लाने की उपलब्धि हासिल की है। इसी तरह दसवीं की परीक्षा में कुल 45 विद्यार्थियों सम्मिलित हुए थे जिसमें 10 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी में पास हुए हैं। दसवीं में कुमारी सृष्टि मेहर पिता रमेश कुमार मेहर ने 83.6 प्रतिशत लाकर प्रथम स्थान प्राप्त किया। कुमारी सुप्रिया विश्वास पिता सुशांत विश्वास ने 79.6 प्रतिशत लाकर द्वितीय स्थान प्राप्त किया। वहीं आयुष राज पिता धनदीप सिंह ने 74 प्रतिशत अंक लाकर तृतीय स्थान प्राप्त किया। कु. सृष्टि मेहर का चयन इंस्पायर अवार्ड मानक के जिला स्तर पर हुआ है। एवं गाइड में राज्यपाल अवॉर्डी भी है।