निगम की एमआईसी घोषित, महापौर संजय पांडे ने दी बधाई

0
40
  •  वरिष्ठ नेताओं की सहमति से घोषित की गई सूची 

जगदलपुर नगर निगम जगदलपुर की एमआईसी (मेयर इन काउंसिल) आज घोषित कर दी गई। महापौर संजय पाण्डे ने एमआईसी की घोषणा करते हुए सभी को बधाई व शुभकामनाएं दी है।

महापौर संजय पांडे ने कहा कि सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर भाजपा के 29 पार्षदों में से 10 को एमआईसी में जगह दी गई है। शहर के विकास में सभी पार्षदों की मदद से कार्य होंगे। सभी एमआईसी मेंबर को अलग अलग विभागों का दायित्व दिया गया है। मालूम हो कि नगर निगम में मेयर इन काउंसिल की भूमिका महत्वपूर्ण होती है। संजय पाण्डे ने प्रदेश भाजपा अध्यक्ष व विधायक किरण सिंह देव, मंत्री केदार कश्यप, सांसद महेश कश्यप, जिला अध्यक्ष वेदप्रकाश पांडे, निगम सभापति खेमसिंह देवांगन एवं वरिष्ठ नेताओं का आभार व्यक्त किया है। सभी के मार्गदर्शन एवं आशीर्वाद से एमआईसी का गठन किया गया।

किसे कौन सा विभाग?

महापौर संजय पांडे द्वारा घोषित एमआईसी में निर्मल पाणिग्रही को आवास पर्यावरण एवं लोक निर्माण विभाग, सुरेश गुप्ता को जल कार्य विभाग, लक्ष्मण झा को चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, राणा घोष को बाजार विभाग, कलावती कसेर को शिक्षा विभाग, त्रिवेणी रंधारी को महिला एवं बाल कल्याण विभाग, श्वेता बघेल को खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग, योगेंद्र पांडे को पुनर्वास एवं नियोजन विभाग, संग्राम सिंह राणा को राजस्व विभाग और संजय विश्वकर्मा को विधि एवं सामान्य प्रशासन विभाग का दायित्व दिया गया है।