चोरी का आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे, 50 हजार का माल बरामद

0
21
  •  साल भर बाद हुआ चोरी के मामले का खुलासा 

जगदलपुर पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा के नेतृत्व मेें बस्तर पुलिस के द्वारा अपराधी तत्वों के विरूद्ध लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में बस स्टैंड के सामने संजय झा किराना स्टोर में चोरी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने आरोपी से लैपटॉप, मोबइल फोन समेत 50 हजार रुपए से अधिक का माल बरामद किया है।

ज्ञात हो कि थाना बोधघाट में प्रार्थी अभिषेक सिंह पिता राम सुभग सिंह ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 14 मार्च 2024 की रात करीब 3 बजे बस स्टैंड के सामने स्थित उसकी किराना दुकान में पीछे के दरवाजा तोड़कर कोई अज्ञात चोर दुकान में रखे एक लेनेवो कम्पनी का लैपटॉप कीमती करीबन 35 हजार रुपए तथा एक सैमसंग कंपनी का मोबाइल कीमती करीबन 15 हजार तथा नगदी रकम 600 रुपए चोरी कर ले गया है। थाना बोधघाट में अपराध क़ायम कर तत्काल पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक माहेश्वर नाग के निर्देशन एवं नगर पुलिस अधीक्षक आकाश श्रीश्रीमाल के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी बोधघाट लीलाधर राठौर के नेतृत्व में टीम तैयार की गई। उक्त टीम के द्वारा आसपास के सभी संदेहियों के संबंध में पूछताछ की गई। मुखबिर से पता चला कि उसी मोहल्ले का रहने वाला विक्रम सिंग एक लैपटॉप और मोबाइल फोन बेचना चाह रहा है। सूचना तथा संदेह के आधार पर दुर्गेश दहिया पिता संतोष दाहिया उम्र 21 वर्ष निवासी संतोषी वार्ड खत्री गली जगदलपुर से पूछताछ की गई। संदेही ने चोरी करना कबूल करते हुए चोरी के लैपटॉप, मोबाइल तथा 600 रुपए आरोपी के कब्जे से बरामद किए गए। आरोपी को गिरफ्तार कर आज 18 मार्च को न्यायिक रिमांड हेतु न्यायालय में पेश किया गया।

चोरी का मामला सुलझान में निरीक्षक लीलाधर राठौर, उप निरीक्षक अरुण मरकाम, प्रधान आरक्षक प्रकाश मनहर, नितेश मेश्राम आरक्षक होरी लाल आर्मो, विजय तुर्की का योगदान रहा।