भानपुरी ।बस्तर ब्लॉक के ग्राम कावड़गाँव में जनपद सदस्य निलय कश्यप ने क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ किया इस अवसर पर खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए निलय कश्यप ने कहा कि खेलों का हमारे जीवन मे बहुत महत्व है ग्रामीण क्षेत्रों मे क्रिकेट, कबड्डी और वालीबॉल का आयोजन बहुत ही जोर शोर से हो रहा है जो कि युवाओं के लिए बहुत फायदेमंद साबित हो रहा है, कांग्रेश सरकार लगातार खेलों के क्षेत्रों मे सुविधाएं उपलब्ध कराने हेतु संकल्पित है मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 26 जनवरी के अवसर पर बस्तर प्रवास के दौरान प्रदेश मे तीरंदाजी को बढ़ावा देने के लिए जगदलपुर मे शहीद वीर गुण्डाधुर राज्यस्तरीय तीरंदाजी अकादमी के निर्माण का घोषणा कर खिलाड़ियों को गणतंत्र दिवस का उपहार दिया।
कार्यक्रम में उपस्थित जितेन्द्र जैन अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी भानपुरी , मोसूराम बघेल महामंत्री ब्लॉक कांग्रेस कमेटी भानपुरी , सरपंच सामु राम कश्यप , सत्यकांत कश्यप , सोनधर दीवान , कुंवर दीवान , संजय पांडे ,अर्जुन प्रसाद पानीग्राही, सोमेश पानीग्राही , लुप्तेश्वर कश्यप , रमेश कश्यप, कौसल, कामेश्वर पानीग्राही, पदम बघेल, पुनीत, ओमप्रकाश, रोशन, बसंत, गोलू , बासु , महतो राम एवं ग्रामीण मौजूद रहे।