प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी तहसील साहू संघ राजहरा द्वारा कर्मा मन्दिर प्रांगण एवम स्थानीय साहू सदन (बस स्टैंड के पास) में गणतंत्र दिवस के शुभअवसर पर तोरनलाल साहू अध्यक्ष तहसील साहू संघ राजहरा द्वारा ध्वजारोहण किया गया गया।
साथ ही वार्ड क्रमांक 04 में स्थित मां कर्मा सामुदायिक भवन के प्रथम तल में अतिरिक्त कमरा निर्माण स्व मोतीलाल जी वोरा पूर्व राज्यसभा सांसद के निधि द्वारा स्वीकृत एवम शीबू नायर अध्यक्ष नगरपालिका परिषद दल्ली राजहरा द्वारा स्वीकृत बाउंड्रीवाल निर्माण कार्य का लोकार्पण कार्यक्रम शीबू नायर अध्यक्ष नगरपालिका परिषद दल्लीराजहरा के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुआ।कार्यक्रम की अध्यक्षता तोरनलाल साहू अध्यक्ष तहसील साहू संघ ने किया।कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में नारायण साहू मुख्य नगरपालिका अधिकारी, आर सी बेहरा महाप्रबंधक आई ओ सी राजहरा, राकेश पाठक उप अभियंता नगरपालिका परिषद, अशोक बाम्बेश्वर अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी राजहरा, मोहनलाल साहू पूर्व अध्यक्ष तहसील साहू संघ, प्रमिला पारकर पार्षद वार्ड क्रमांक 04, प्रमोद तिवारी एल्डरमैन नगरपालिका परिषद,परीक्षेत्रीय अध्यक्षगण चेतनलाल साहू टाउनशिप ए, घनाराम साहू टाउनशिप बी, खूबलाल साहू 256 चौक, जीवनलाल साहू राजहरा बाबा, किशन लाल साहू पुराना बाजार, रामेश्वर साहू, केलाबाड़ी, रामसिंग साहू गांधी चौक, रमेश्वर कुमार साहू शहीद चौक, रेवती साहू कोंडे पावर हाउस, कुंती साहू भगोलीपारा, गजेंद्र कुमार साहू रेल्वे कॉलोनी, संतोष कुमार साहू ट्यूबलर शेड, मनाराम साहू चिखलाकसा उपस्थित थे। शीबू नायर द्वारा सर्वप्रथम पूजा अर्चना कर फीता काटकर अतिरिक्त कमरा निर्माण का लोकार्पण किया गया।पश्चात भक्त माता कर्मा की पूजा अर्चना के साथ आरती किया गया।
स्वागत भाषण में तोरनलाल साहू ने माँ कर्मा सामुदायिक भवन निर्माण हेतु राशि स्वीकृत कर समाज को सहयोग प्रदान करने हेतु स्व मोतीलाल वोरा जी एवम बाउंड्रीवाल निर्माण हेतु निधि स्वीकृत करने के लिए शीबू नायर को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए नगरपालिका अध्यक्ष से भविष्य में ऐसे ही सहयोग प्रदान करते रहने की बात कही।कार्यक्रम को अशोक बाम्बेश्वर, मोहनलाल साहू, आर सी बेहरा एवम मुख्य अतिथि शीबू नायर ने सम्बोधित किया।अपने संबोधन में शीबू नायर ने कहा कि राजहरा नगरवासियों ने मुझे नगरपालिका अध्यक्ष के रूप में कार्य करने की जो जिम्मेदारी दी है उसे निष्ठापूर्वक निभाऊंगा एवम आप सबकी उम्मीदों पर खरा उतरने का निरन्तर प्रयास करते हुए दल्ली राजहरा नगर को सुग्घर दल्ली राजहरा बनाने का पूरा प्रयास करूंगा। भविष्य में साहू समाज को भी हमेशा सहयोग प्रदान करता रहूंगा।
घर बैठे Amazon के साथ ऑनलाइन शॉपिंग करें, स्पेशल ऑफर के साथ लिंक क्लिक करें
https://36bestonlinesale.com/home
कार्यक्रम में जिला साहू संघ बालोद द्वारा नई कार्यकारिणी में मनोनीत पदाधिकारियों में अंजू साहू संगठन सचिव, श्यामलाल साहू प्रचार सचिव , राधेश्याम साहू संयुक्त सचिव, संतराम साहू कार्यकारिणी सदस्य, रूपलाल साहू जिला प्रतिनिधि व द्रोपती साहू सचिव महिला प्रकोष्ठ का श्रीफल से सम्मान किया गया।
शीतल कुमार साहू कार्यालय सचिव, सोनबती साहू पुजारिन कर्मा मन्दिर, जनकलाल साहू, इंद्रजीत साहू पूर्व अध्यक्ष रेल्वे कॉलोनी को समाज मे विशिष्ट व सराहनीय सहयोग एवम रेखुराम साहू पर्यवेक्षक स्वास्थ्य विभाग को कोविड काल मे विशिष्ट कार्य हेतु शाल एवम श्री फल व समस्त अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मान किया गया।
कार्यक्रम में घनश्याम पारकर अध्यक्ष निषाद समाज राजहरा, गोपी निषाद व श्रीनिवास (श्रीनू) विशेष रूप से उपस्थित थे।
कार्यक्रम का संचालन रेखुराम साहू व आभार प्रदर्शन हरखराम साहू उप संयोजक न्याय प्रकोष्ठ द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में गोविंद साहू उपाध्यक्ष, राजेश कुमार साहू संगठन सचिव, इंद्रकुमार साहू कोषाध्यक्ष,राजकुमार साहू ,विजय साहू,बृजभान साहू, शिवकुमार कलिहारी,देवमन साहू, निर्मलदास साहू,विष्णु साहू,पुरुषोत्तम साहू,दुरदेशी राम साहू,रोमन साहू, मकसूदन साहू, आसकरण साहू, वीणा साहू, भामिनी साहू, रेखा साहू, विमला साहू, निर्मला साहू, मंजू साहू, भूमिका साहू नोमेश्वरी साहू, राधिका साहू, आशा साहू, दामिनी साहू, चम्पादेवी साहू, गायत्री साहू, संगीता साहू, बुधनतीन साहू, गंगाधर साहू, भोजराम साहू, नवीन साहू, सुनील साहू,अजित साहू , कुंदन साहू,धर्मेंद्र कुमार श्रवण, देवेंद्र साहू ,अनेक साहू, रवि साहू, जीतराम साहू, बलदेव साहू व पदाधिकारीगण एवम सदस्यगण उपस्थित थे।