आज दिनांक 25.04.2022 को बीआरसी भवन में विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी व विकासखण्ड स्त्रोत केंद्र समन्वयक द्वारा विकासखण्ड के समस्त 35 संकुल समन्वयकों की बैठक आयोजित की गयी। उक्त बैठक में राज्य शासन की महत्वपूर्ण योजन पीएम पोषण आहार योजना अंतर्गत प्राप्त निर्देशों को बताया गया जिसमे महिला स्व सहायता समूह बालोद बाजार सोसायटी से राशन क्रय करने की जानकारी बताई गई। मुख्यमंत्री के संभावित दौरे के सम्बंध में चर्चा की गई। एंडलाईन आंकलन के दस्तावेज संधारण व प्रगति पत्रक का अद्यतीरण करने हेतु निर्देशित किया गया। नवोदय कक्षा 6वी में प्रवेश हेतु परीक्षा के एडमिट कार्ड में संस्थाप्रमुख के हस्ताक्षर किया जाना अनिवार्य है के सम्बंध में विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी श्री के के मेश्राम द्वारा विस्तृत जानकारी प्रदान की गई।
बीआरसी डी के पुरोहित द्वारा विध्यांजली 2.0 में प्रत्येक शाला को पंजीयन करने हेतु कहा गया। सभी माध्यमिक व हाई/हायर सेकंडरी के शिक्षकों को डिजिटल भविष्य प्रशिक्षण में पंजीयन का कार्य पूर्ण करने कहा गया। शालाओं के जर्जर, अति जर्जर व भवन विहीन शालाओं की जानकारी पोर्टल में अपलोड कर प्रमाण पत्र जमा करने के निर्देश दिए गया।
घर बैठे Amazon के साथ ऑनलाइन शॉपिंग करें, स्पेशल ऑफर के साथ लिंक क्लिक करें