छात्राओं को सुविधा उपलब्ध कराना हमारी जिम्मेदारी – अब्दुल इब्राहिम
दल्लीराजहरा – छत्तीसगढ़ शासन के स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा निःशुल्क सरस्वती सायकल योजना के तहत नगर पंचायत चिखलाकसा क्षेत्र अंतर्गत आने वाले स्कूल शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चिखलाकसा में कक्षा 9वी में अध्ययनरत अनुसूचित जाति, अनुसूचित जन जाति एवम अन्य पिछड़ा वर्ग के गरिबी रेखा के नीचे जीवनयापन करने वाले छात्राओ को वित्तीय वर्ष 2020-21 से 2021-22 के तहत सायकल वितरण किया गया । इस सायकल वितरण कार्यक्रम में नगर पंचायत चिखलाकसा अध्यक्ष भीखी मसीया, उपाध्यक्ष अब्दुल इब्राहिम सैय्यद शाला प्रबंधक समिती के अध्यक्ष बी.डी मानीकपूरी प्रचार्य एस. एस. राठौर एवम पार्षद-लीला डड़सेना मुख्य रूप से उपस्थित थे।
इस सायकल वितरण कार्यक्रम के दौरान चिखलाकसा नगर पंचायत के उपाध्यक्ष अब्दुल इब्राहिम सैय्यद ने स्कूल में पढ़ने वाले छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि स्कूल में पढ़ने वाले सभी छात्राओं की देखरेख एवम उनकी सारी सुविधाओ की जिम्मेदारी हमारी है। छात्रों को पढ़ने लिखने में एवम आवाजाही जैसे समस्याओं का निराकरण सम्भवतः किया जाएगा। छात्राओं द्वारा अच्छे अंकों के साथ पढ़ लिखकर नगर पंचायत चिखलाकसा क्षेत्र का नाम लगातार रौशन किया जा रहा है। आशा करते है ऐसे ही लगातार नाम रौशन किया जाए। हमारी पंचायत स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों के लिए हमेसा सहायता प्रदान करेगी।
घर बैठे Amazon के साथ ऑनलाइन शॉपिंग करें, स्पेशल ऑफर के साथ लिंक क्लिक करें