महिला बाल विकास द्वारा पोषण पखवाड़ा 8 अप्रैल से शुरू होकर आज 22 अप्रैल को समापन हुआ

0
174

दल्लीराजहरा में कल 64 आंगनबाड़ी केंद्र है जिन्हें 3 सेक्टर सेक्टर में बांटा गया आज समापन दिवस का अवसर पर वार्ड क्रमांक 5,16,23, के आंगनबाड़ी केंद्रों में किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में वार्ड पार्षद उपस्थित थे

विशेष अतिथि आयुर्वैदिक हॉस्पिटल से डॉक्टर पाठक मैडम स्वास्थ्य सुपरवाइजर रेखू राम साहू महिला बाल विकास विभाग की पर्यवेक्षक दिव्या मैडम सभी सेक्टर के प्रभारी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सहायिका पलकों बच्चों सहितने पोषण पखवाड़ा के विषय में जानकारी दिया। उन्होंने कहा कि एनिमिया, छः जानलेवा बीमारी से बचाव के विषय, संपूर्ण पोषण आहार, संतुलित भोजन, गर्भावस्था की देखभाल, गर्भावस्था में जांच, सुरक्षित प्रसव, के विषय में विस्तार से जानकारी दिया। (पार्षद) ने वार्ड वासियों से अपील किया शासन के जनकल्याणकारी योजना का आप सब लाभ ले ।

 

डॉक्टर पाठक मैडम ने पोषण पखवाड़ा के विषय में जानकारी दिया। उन्होंने कहा कि एनिमिया, छः जानलेवा बीमारी से बचाव के विषय, संपूर्ण पोषण आहार, संतुलित भोजन, गर्भावस्था की देखभाल, गर्भावस्था में जांच, सुरक्षित प्रसव, के विषय में विस्तार से जानकारी दिया। पार्षदों ने वार्ड वासियों से अपील किए कि शासन की जानकारी कल्याणकारीयोजनाओं लाभ जरूर लेl

 

रेखू साहू ने लू से बचने के लिए सूती कपड़े पहने पानी खूब पिए धूप में ना घूमें बाहर की चीजों से दूर रहे हैं अपने बच्चों को दूर रखें स्वस्थ रखें हरी सब्जियां ज्यादा खाएं फल विटामिन ऐसी चीजों का सेवन करें गर्भवती माता को आयरन की गोली भरपूर पानी खान-पान और आराम भी बहुत ज्यादा जरूरत है बच्चों को स्वस्थ रखना रेडी टू ईट का सेवन कराए सुपरवाइजर पर्यवेक्षक रेनू छत्रपाल मैडम उपस्थित होकर हितग्राही को पोषण पखवाड़ा के बारे में जानकारी देते हुए रेडी टू ईट से बने व्यंजन द्वारा रंगोली बनाकर व्यंजन प्रदर्शन के रखा गया

 

वार्ड क्रमांक 16 आंगनबाड़ी केंद्र से आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं अतिथियों पालको बच्चों सहित रैली निकाल कर नारा लगाकर सही पोषण देश रोशन हरी सब्जी खाएं खून की कमी को दूर भगाएं किनारो के साथ वार्ड भ्रमण किया गया