विकास के मूलमंत्र के साथ काम कर रही है भूपेश सरकार : जैन

0
54
  • संतोषी वार्ड के विकास को मिलेगा नया आयाम : रेखचंद जैन
  • विधायक ने किया बीटी रोड रिन्यूअल व आंगनबाड़ी का भूमिपूजन

जगदलपुर शनिवार को संसदीय सचिव व जगदलपुर के विधायक रेखचंद जैन ने अन्य अतिथियों के साथ संतोषी वार्ड में बीटी रोड रिन्यूअल कार्य तथा आंगनबाड़ी निर्माण का भूमिपूजन किया। इस मौके पर जैन ने कहा कि इन कार्यों से संतोषी वार्ड के विकास को नया आयाम मिलेगा। वार्ड में लगभग 24 लाख रुपए के निर्माण कार्यों का भूमिपूजन शंकर मंदिर में पूजन पश्चात किया गया। जैन समेत अन्य अतिथियों ने राज्य सरकार द्वारा संचालित विकासोन्मुखी एवं जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी अपने संबोधन में दी। इस दौरान संसदीय सचिव व जगदलपुर विधायक रेखचंद जैन ने कहा कि जगदलपुर नगर के विकास के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जिला प्रभारी मंत्री कवासी लखमा और सांसद दीपक बैज भरपूर सहयोग दे रहे हैं। हमारे लोकप्रिय एवं संवेदनशील मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और नगरीय प्रशासन मंत्री शिव डहरिया अब तक करोड़ों रुपए जगदलपुर नगर के विकास के लिए उपलब्ध करा चुके हैं। मुख्यमंत्री के नेतृत्व में गढ़बो नवा जगदलपुर की परिकल्पना साकार हो रही है। हमारी मेयर, नगर निगम सभापति, और एमआईसी मेंबर्स बिना भेदभाव के शहर के हर वार्ड में विकासपरक कार्य करवा रहे हैं। जैन ने कहा कि चार पहले के जगदलपुर और आज के जगदलपुर की तस्वीर साफ दर्शाती है कि हमारी सरकार विकास के मूलमंत्र के साथ काम करती आ रही है। इस दौरान शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एवं इंद्रावती विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष राजीव शर्मा, नगर निगम अध्यक्ष कविता साहू, एमआईसी सदस्य यशवर्धन राव, विक्रम सिंह डांगी, सुशीला बघेल, पंचराज सिंह, लता निषाद, सुखराम नाग, कमलेश पाठक, सूर्या पाणि, दयाराम कश्यप, नेहा ध्रुव, बी. ललिता राव, सुरेंद्र झा, हरीश साहू, कौशल नागवंशी, राजेश चौधरी, शहर जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री गौरनाथ नाग, विक्की निषाद, हेमू उपाध्याय, वार्डवासी कैलाश चौहान, बबलू ठाकुर, श्रीनिवास रथ, चंदा यादव, राजेश चौहान समेत बड़ी संख्या में वार्ड के निवासी, नगर निगम के अधिकारी- कर्मचारी मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन एल्डरमैन कौशल नागवंशी ने किया।