दीनदयाल उपाध्याय वार्ड में मितानिन दिवस पे मितानिन बहनों का हुआ सम्मान

0
45
  • मितानिन बहने का कार्य प्रसंसनीय है- सुरेश गुप्ता
  • मितानिन बहनो के द्वारा स्वास्थ्य से लेकर जच्चा-बच्चा का ध्यान रखना, प्रसंसनीय– सुरेश गुप्ता

जगदलपुर– मितानिन दिवस के अवसर पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय वार्ड में पार्षद श्रीमती सविता सुरेश गुप्ता के कार्यालय में मितानिनों का सम्मान किया गया! मितानिन बहनों को अक्षत लाली से माथे में टिका लगाकर, माला पहनाकर, शाल श्रीफल से सम्मानित कर पार्षद सविता सुरेश गुप्ता ने मिठाइयां खिलाई!

   मितानिन दिवस के अवसर पर भाजपा नगर अध्यक्ष सुरेश गुप्ता ने कहा की मितानिन बहने अपनी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी को निभाते हुए एक सशक्त समाज का निर्माण में अपनी भूमिका निभा रही है! मितानिन बहनो के द्वारा– गर्भवती माता की संपूर्ण देखभाल की जिम्मेदारी निभाते हुए माता को प्रसव से पूर्व समय-समय पर उनकी देखभाल टीकाकरण और प्रसव के लिए सरकारी संस्थानों तक पहुंचाना और प्रसव के बाद शासकीय योजनाओं का लाभ दिलाने जैसी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं मितानिन बहने अपने कार्य क्षेत्र के अंतर्गत चाहे शुद्ध पेयजल की बात हो स्वच्छता जागरूकता की बात हो, में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं! मितानिन बहनों ने कोरोना कल में भी अपनी जान जोखिम में डालकर मानव सेवा का अद्भुत उदाहरण पेश किया है मितानिन सजग रहकर अपने क्षेत्र में स्वास्थ्य के प्रति जागरूक बनाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है सुरेश गुप्ता ने सभी मितानिन बहनों के कार्य की प्रशंसा कर उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी! इस अवसर पर एरिया कोऑर्डिनेटर नईन कुरैशी, मितानिन प्रशिक्षक श्रीमती सुमित्रा कश्यप, मितानिन श्रीमती पायल यादव, धनिता साहू, श्रीमती चंद्रा शर्मा, लक्ष्मी नेताम, रंजनी सोनी, रेखा उपाध्याय और स्थानीय वार्ड वासी प्रेम आचार्य सुनील गुप्ता उपस्थित रहे