विकास खण्ड बस्तर के सभी संकुलों में अंगना म शिक्षा कार्यक्रम के तहत पढ़ाई तिहार ग्राम पंचायत मधोता 1 के सामुदायिक भवन में मनाया गया।कार्यक्रम को देखने जिला शिक्षा समिति के अध्यक्ष मनीराम कश्यप भी पहूंचे थे।कार्यक्रम की अध्यक्षता बीईओ बस्तर अरुण देवांगन ने किया । माता उन्मुखीकरण कार्यक्रम के बारे में खंड स्रोत समन्वयक राजेंद्र ठाकुर ने विस्तार से बताया यह पढ़ाई तिहार आज से प्रतिवर्ष इसी तारीख को मनाया जाएगा कार्यक्रम में अंगना म शिक्षा की मेंटर मोहिता भंडारी,रितू चंद्रवंशी, प्राचार्य एस एल नेताम, सीएसी अजम्बर कोर्राम, कृष्णा सिंह ठाकुर संकुल के सभी शिक्षक बड़ी संख्या में माता बहनें उपस्थित थी।बच्चों की ज्ञान को परखने के लिए 9 काउंटर बनाए गए थे। जिसमें बच्चों की विभिन्न कौशल व दक्षता को जांचा गया।सक्रिय माताओं को पहचान कर स्मार्ट माता का खिताब भी दिया गया बच्चे और माताएं इस कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।