कोंटा क्षेत्र के ढाई दर्जन ग्रामीणों ने थाम लिया कांग्रेस का दामन

0
38
  • मंत्री कवासी लखमा ने फूलों का हार पहनाकर किया स्वागत

जगदलपुर विधानसभा क्षेत्र कोंटा के ग्राम लिटिरास के 31 ग्रामीण सोमवार की सुबह उद्योग एवं आबकारी मंत्री कवासी लखमा के रायपुर स्थित बंगले में कांग्रेस में शामिल हो गए। मंत्री ने सभी ग्रामीणों का पुष्पहार पहनाकर स्वागत कर उन्हें कांग्रेस में प्रवेश कराया। कांग्रेस प्रवेश करने वाले ग्रामीणों ने बताया कि 25 साल से कांग्रेस के विधायक बनते आ रहे कवासी लखमा ने क्षेत्र के विकास में काफी काम किया है। उनके द्वारा कोंटा विधानसभा क्षेत्र के अंदरूनी गांवों तक विकास पहुंचाया गया है।उनके ग्रामीणों के साथ सरल सहज व्यवहार से प्रभावित होकर हम लोग कांग्रेस प्रवेश कर रहे हैं। मंत्री कवासी लखमा ने कहा कि आपके गांव लिटिरास में जो भी समस्या है, उसे बताएं जल्द ही गांव की समस्या को दूर किया जाएगा।

कांग्रेस प्रवेश करने वालों में धनसाय राम, दशमू नाथ, दुलारू नाग, सोनसाय नाग, सुदूराम नाग, अनिल नाग, लखमू नाग, बुधराम नाग, लाईकन नाग, जलदेव नाग, रामधर नाग, रूपधर नाग, विजय कुमार, आशाराम यादव, सीताराम नाग, राजेश नाग, जब्बा नाग, बलिराम नाग, सानूराम नाग, सहदेव नाग, भूपेंद्र नाग, रामनाथ नाग, दुर्गेश नाग, आयताराम मरकाम, रविशंकर करटामी, मादई, रामबती, अंजू, बुटकी, सेरंगी व सुशीला शामिल हैं।