अधिकारी – कर्मचारियों ने किया एक कदम स्वच्छता की ओर का आगाज

0
30
  • लोहंडीगुड़ा विकासखंड में शुरू की गई शानदार पहल

लोहंडीगुड़ा अपने शहर, गांव, निवास स्थान को साफ- सुथरा रखने हेतु जन जागृति लाने के लिए विकासखंड लोहंडीगुड़ा के अधिकारियों और कर्मचारियों ने आम जनता के सहयोग से एक कदम स्वच्छता की ओर अभियान शुरू किया है।

स्वच्छता अभियान की अलख जन जन के दिल में जगाने बस्तर जिले के सबसे महत्वपूर्ण पर्यटन स्थल चित्रकोट से स्वच्छता कार्यक्रम की शुरुआत की गई।लोहंडीगुड़ा के अनुविभागीय अधिकारी शंकर लाल सिन्हा के निर्देशन में लोहंडीगुड़ा को स्वच्छ रखने हेतु तहसीलदार अखिलेश ध्रुव, खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. रितेश सिंह, मुख्य कार्यपालन अधिकारी गौतम गहीर, खंड शिक्षा अधिकारी चंद्रशेखर यादव, खंड स्त्रोत समन्वयक रोमांचल ठाकुर व कार्यलयीन कर्मचारियों के सहयोग से सम्पूर्ण स्वच्छता का महा अभियान चलाया गया। आम जनता को भी स्वच्छता के प्रति सचेत किया गया। स्वच्छता हम सभी का दायित्व है, हम सभी के सामूहिक प्रयास से ही अपने आसपास के पर्यावरण, स्थान, घर परिवार के स्थान को साफ -सुथरा रख सकते हैं। बीएमओ डॉ. रितेश सिंह ने लोगों से स्वच्छता के लिए सहयोग की अपील करते हुए कहा कि इससे न केवल हम अपने क्षेत्र को स्वच्छ रख सकते हैं, बल्कि स्वयं को व समाज को स्वस्थ रखने में भी योगदान दे सकते हैं। खंड शिक्षा अधिकारी चंद्रशेखर यादव ने कहा कि स्वच्छता की शुरुआत सर्वप्रथम अपने घर से ही करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि स्वच्छ व स्वस्थ समाज की शुरुआत घर से होती है। हमारे बच्चे घर से ही पहली शिक्षा प्राप्त करते हैं। यही आधारशिला उनके भविष्य में मजबूत समाज के निर्माण में भूमिका निभाती है। एसडीएम  सिन्हा ने चित्रकोट पर्यटन स्थल के व्यावसायिक क्षेत्र से जुड़े लोगों को डस्टबीन के इस्तेमाल व पर्यटकों से भी सहयोग की अपील करने हेतु कहा।vस्वच्छता महाभियान में शासकीय, गैर शासकीय लोगों से साथ देने की अपील करते हुए चेतावनी दी गई कि गंदगी फैलाने व कूड़ा करकट सार्वजनिक स्थल में फैलाते पाए जाने पर संबंधित से आर्थिक दंड लिया जाएगा।