प्रशिक्षणार्थियों के अनुभव सुन विधायक जैन ने बढ़ाया हौसला

0
55
  • प्रशिक्षणार्थियों को संसदीय सचिव ने वितरित किए प्रमाण पत्र
  • बस्तर के यंगस्टर्स को राह दिखाने वाले संस्थान की सराहना भी की

जगदलपुर संसदीय सचिव एवं जगदलपुर के विधायक रेखचंद जैन ने शनिवार को गुंडाधुर वार्ड स्थित आई लीड प्रशिक्षण संस्थान के विद्यार्थियों से उनके अनुभव सुने और उनकी हौसला अफजाई की। इस मौके पर उन्होंने बस्तर के युवाओं को कौशल विकास के माध्यम से राह दिखाने के लिए संस्थान आई लीड व उसके संचालक की दिल खोलकर तारीफ की।आई लीड द्वारा युवाओं और बच्चों को विभिन्न विधाओं का प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन विधायक एवं संसदीय रेखचंद जैन के मुख्य आतिथ्य में हुआ। विधायक जैन ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि आज के प्रतिस्पर्धा भरे युग में इस तरह के प्रशिक्षण से युवाओं और बच्चों का बहुमुखी विकास होता है। उनमें आत्मविश्वास की भावना प्रबल होती है और वे हर चुनौती का सामना करने में समर्थ बन जाते हैं। साथ उनका व्यक्तित्व विकास भी होता है। जैन ने बस्तर के सुदूरवर्ती कस्बों में भी इस तरह के प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किए जाने की जरूरत बताई। विधायक ने प्रशिक्षणार्थियों से उनके प्रशिक्षण के अनुभव सुन उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। इस मौके पर उन्होंने स्वामी विवेकानंद व डॉ. एपीजे अबुल कलाम से सीख लेने की नसीहत देते हुए उनके आदर्श को जीवन में उतारने की अपील की। श्री जैन ने प्रेरक पंक्ति कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती सुनाकर यंगस्टर्स को नतीजे की परवाह न करते हुए हमेशा कुछ नया करते रहने के वास्ते प्रेरित किया।कार्यक्रम के अंत में विधायक रेखचंद जैन ने विभिन्न ट्रेड के प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाणपत्र का वितरण किया। कार्यक्रम के दौरान ऋषभ राव, ग्वाला प्रभाकर, मनोहर सिंह, अन्नपूर्णा जोशी, ज्योत्सना साहू, शहर जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री गौरनाथ नाग, संतोष सिंह, हेमू उपाध्याय, गोरे, प्रवीण कालेट समेत बड़ी संख्या में प्रशिक्षणार्थी मौजूद थे।