विवादों से पुराना नाता रहा है ईई टंडन

0
99
  • हमेशा आरोपों से घिरे रहते हैं जल संसाधन विभाग के कार्यपालन यंत्री
  • थाने में दर्ज हो चुका है इस अफसर के खिलाफ आर्थिक अपराध का मामला
  • आदेशों की अवहेलना और कर्मियों से अभद्र व्यवहार की शिकायत भी

जगदलपुर. जल संसाधन विभाग के कार्यपालनयंत्री एमएल टंडन का विवादों से पुराना नाता रहा है. निर्माण एवं मरम्मत के कार्यों में आर्थिक अनियमितता, शासन तथा वरिष्ठ अधिकारियों के आदेशों की अवहेलना, कार्यालय में सहकार्मियों से अभद्र व्यवहार जैसे ढेरों आरोप उन पर लग चुके हैं. उनके खिलाफ दंतेवाड़ा थाने में गंभीर धाराओं के तहत अपराध भी दर्ज हो चुका है. आश्चर्य की बात तो यह है कि शासन ने उनके खिलाफ कार्रवाई करने के बजाय उल्टे उन्हें पदोन्नति देकर उपकृत कर दिया.
एमएल टंडन पहले ग्रामीण यांत्रिकी सेवा विभाग ( आरईएस ) में भी एसडीओ के पद पर दंतेवाड़ा जिले में सेवा दे चुके हैं. तब भी अपने कारणमों के कारण हमेशा सुर्खियों में बने रहे. उन पर डेम मरम्मत की आड़ में लाखों का गबन करने के आरोप लगे थे। तब टंडन के खिलाफ इस मामले को लेकर शहर कोतवाली थाना दंतेवाड़ा में अपराध क्रमांक 80/ 2012 में भादंवि की धारा 420, 427, 34 के तहत सरकारी धन के गबन का मामला दर्ज हुआ था. वहीं छत्तीसगढ़ की मौजूदा कांग्रेस सरकार के युवा आयोग के सदस्य अजय सिंह ने श्री टंडन से जुड़ी एक बड़ी अनियमितता को उजागर किया है. सिंह के मुताबिक जल संसाधन विभाग के बीजापुर में स्टापडेम मरम्मत कार्य के नाम पर लाखों रु. की गड़बड़ी की गई है. इस प्रकरण में जीएसटी के नाम पर भी फर्जीवाड़ा किया गया है. कार्यपालन यंत्री पद पर पदोन्नति से पहले श्री टंडन भोपालपटनम में जल संसाधन विभाग के अनुविभागीय अधिकारी थे तब भी उन पर करीब 30 लाख रू. की गड़बड़ी के आरोप लगे थे। इस मामले की जांच अनुविभागीय दंडाधिकारी द्वारा की गई थी. जांच में आरोप सही पाया गया था तब एसडीएम ने कलेक्टर को जांच प्रतिवेदन सौंप दिया था. प्रतिवेदन में एसडीएम ने टंडन के खिलाफ पुलिस में एफआईआर दर्ज कराने एवं गबन की गई रकम की वसूली उनसे करने सिफारिश की थी। इतना सब होते हुए भी टंडन के खिलाफ कार्रवाई तो नहीं की गई अलबत्ता उन्हें पदोन्नति देकर जल संसाधन विभाग में कार्यपालन यंत्री जरूर बना दिया गया. इस मामले में अजय सिंह ने बीजापुर थाना प्रभारी को आवेदन देकर कार्यपालन यंत्री एमएल टंडन के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की है।