माध्यमिक शाला चोकर में बीईओ ने ली बच्चों की क्लास

0
124
  • गणित शिक्षक के अवकाश में रहने से घंटे भर से अधिक समय तक बच्चो को पढ़ाया गणित

स्कूलों में शैक्षणिक व्यवस्था की सतत मॉनिटरिंग की जवाबदारी शिक्षा विभाग की होती है ।जहां पर अधिकारी जाकर स्कूल व्यवस्था का आकलन करते हैं ।विकासखंड बस्तर के शिक्षा अधिकारी अरुण कुमार देवांगन के द्वारा बुधवार को पूर्व माध्यमिक शाला चोकर का अवलोकन किया गया। इस दौरान प्रधान पाठक ने जानकारी में बताया कि गणित के शिक्षक अवकाश में है। बीईओ देवांगन ने बच्चों की गणित में समझ को जांचने के लिए 1 घंटे से अधिक समय तक बच्चों को गणित की बारीकियों से न केवल अवगत कराया। बल्कि बच्चों को गणित के सवाल देकर उनसे हल भी करवाया बच्चों में गणित के प्रति रुचि बनाए रखने के लिए संस्था के शिक्षकों को विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया ।शाला की दर्ज सँख्या 143 है जिसमे 110 बच्चे उपस्थित थे। बीईओ अरुण कुमार देवांगन ने प्रधानाध्यापक को निर्देशित करते हुए कहा कि शत प्रतिशत बच्चे प्रतिदिन शाला में उपस्थित होंवे। इसको लेकर शाला प्रबंध समिति के साथ बैठक कर नियमित रूप से बच्चों को उपस्थित कराने हेतु मिलकर प्रयास करने की बात कही।निरीक्षण के दौरान प्रधान अध्यापक नरेश चंद्र नेताम, शिक्षक मनोज कुमार मिश्रा, तरुण बर्मन, सुरेखा यादव उपस्थित रहे ।