संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने दो प्रमुख सड़कों के 1 करोड़ 17 लाख से अधिक के डामरीकरण कार्य का भूमि-पूजन किया

0
162

विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव (नगरीय प्रशासन एवं श्रम विभाग) रेखचंद जैन ने जगदलपुर विधानसभा क्षेत्र में 1 करोड़ 17 लाख 29 हजार रुपए के दो प्रमुख सड़कों के डामरीकरण एवं नवीनीकरण कार्यों का भूमिपूजन किया |

आज भूमिपूजन किए गए कार्यों में हाट कचोरा से करकापाल मार्ग 2.5 किलोमीटर डामरीकरण कार्य लागत 24.97 लाख रुपए एवं जगदलपुर से नानगूर मार्ग पर किलोमीटर एक से तीन का डामरीकरण एवं नवीनीकरण कार्य लागत 92.32 लाख रुपए के कार्यों का भूमिपूजन शामिल हैं |

इस अवसर पर विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने कहा की हमारे प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी की मंशा अनुरूप शहरी एवं ग्रामीण दोनों ही क्षेत्रों के सड़कों का निर्माण एवं नवीनीकरण किया जा रहा है सड़कें विकास का पैमाना होती है और हमारी सरकार सड़कों के निर्माण और नवीनीकरण पर जोर दे रही हैं |

इस अवसर पर विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन के साथ नगर निगम की सभापति कविता साहू, वरिष्ठ पार्षद एवं एम आई सी सदस्य उदय नाथ जेम्स, विक्रम सिंह डांगी, सुशीला बघेल,कनिज फातिमा, अनिता नाग , राजेश राय, पी कृष्णा राव, साधुराम निषाद, शेख अब्दुल्ला जब्बार, मिठू सूर्यवंशी, बलीदादा, महेंद्र सिंह, प्रदीप दास आर एस वर्मा, सुरेश शर्मा, सुरेश रैनी दिलीप सिंह, जयदेव, स्यामाचरण संगीता दानी, गंगा मुखर्जी, शुभम यदु, हरीश साहू, अमरनाथ सिंह, राजेश चौधरी, कैलाश नाग,गौरनाथ नाग कमलेश पाठक राकेश मौर्य हेमू उपाध्याय, विजय सिंह, कुलदीप सिंह, सुखराम नाग रसीद खान कौशल नागवंशी, सुनीता सिंह,विक्रम डांगी,उदयनाथ जेम्स, बलराम यादव,दयाराम कश्यप, लता निषाद, इमरान खान, मानिक नाग, फातिमा जी, अनीता नाग यशवंत ध्रुव,धनीराम सुमन शर्मा मुन्ना पाल, संदीप पांडे , लोकनिर्माण विभाग के सहायक अभियंता नेताम उपस्थित रहे |