- शहीद पार्क चौक पुलिया व नाली की भी होगी सफाई =
जगदलपुर कई सालों से जाम रहे नगर के चांदनी चौक के पास के नाले व पुलिया की सफाई कर दी गई है।
नाला व पुलिया के जाम रहने से से बारिश के दिनों में लगातार चांदनी चौक में जल भराव की स्थिति बन जाती थी। लोगों के समक्ष समस्या उत्पन्न होती थी। नाली में पानी का बहना लगभग बंद हो गया था और बारिश के समय में पानी पूरा रोड पर आने के कारण आम नागरिकों परेशानी का सामाना करना पड़ रहा था। शहर की साफ सफाई व्यवस्था को लेकर निगम प्रशासन लगातार सजगता के साथ कार्य कर रहा है। निगम आयुक्त हरेश मंडावी सफाई व्यवस्था को लेकर प्लानिंग के साथ कार्य कर रहे हैं। इसका सार्थक परिणाम चांदनी चौक में देखा जा रहा है। बरसों पुराने बंद पुलिया को लगातार कार्य करते हुए खुलवाया गया है। इस पुलिया को खोलने के लिए लगातार कार्य आयुक्त की मॉनिटरिंग में किया गया।चांदनी चौक पुलिया की सफाई मे लगभग एक माह का समय लगा। पुलिया की सफाई के दौरान कई प्रकार के मछलियां,सांप, बिच्छू भी निकालते रहे। फिर भी निगम की टीम द्वारा लगातार पुलिया की सफाई का कार्य किया गया। परिणाम स्वरूप आज चांदनी चौक पुलिया एवं नाली की पूरी तरह सफाई हो गई है। इसके खुलने से आम नागरिकों को परेशानी का सामना नही करना पड़ेगा। आयुक्त श्री मंडावी का अगला लक्ष्य शहीद पार्क के पास के बड़े जाम नाला को साफ कराना है। इसकी भी आयुक्त की सतत मॉनिटरिंग में सफाई प्रारंभ कर दी गई है। कुछ दिनों में सफाई करने का कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा। पुलिया एवं नाली की सफाई हो जाने से अब नागरिंकों को परेशानी नही होगी।