जगदलपुर।दो चुनावों से बस्तर विधानसभा भाजपा के हाथों से फिसलती जा रही है और इस सीट में कांग्रेस का विजय रथ रोकने आदिवासी वर्ग की सीट पर गैर आदिवासी नेताओं को जिम्मेदारी दी गई है और बस्तर विधानसभा के लिए वरिष्ठ भाजपाई व बकावंड के पूर्व जनपद उपाध्यक्ष जितेंद्र पानीग्राही कमान संभालेंगे। पानीग्राही कभी लखेश्वर बघेल के खासमखास हुआ करते थे किन्तु अब दो चुनावों से भाजपा के शरण में हैं खासकर पूर्व विधायक सुभाऊ कश्यप के विश्वस्त सहयोगी माने जाते हैं तथा बकावंड क्षेत्र में अच्छी धमक है।
भारतीय जनता पार्टी छत्तीसगढ़ प्रदेश भाजपा संगठन को मजबूती प्रदान करने हेतु आदिवासी अंचलों में प्रवास योजना लागू किया है जिसके तहत् संगठन को मजबूत करने के लिए गांव-गांव में दौरा होगा। उस क्षेत्र के लोगों के साथ रात बितायेगें और आगामी चुनाव को जीतने का फार्मूला तैयार किया जायेगा।जिसमें भाजपा के कद्दावर नेता शिव नारायण पांडे को बस्तर लोकसभा संयोजक बनाया गया है और बस्तर विधानसभा में भाजपा के सक्रिय और गतिमान नेता बकावंड जनपद के पूर्व उपाध्यक्ष, पंचायत प्रकोष्ठ के जिला संयोजक को भाजपा प्रवास योजना बस्तर विधानसभा संयोजक जितेंद्र पानीग्राही को बस्तर विधानसभा संयोजक नियुक्त कर बड़ी ज़िम्मेदारी सौंपी गई है। भाजपा ने अपनी पकड़ को मजबूत करने का प्रयास किया है तथा सहसंयोजक के रूप में बस्तर मंडल के पूर्व अध्यक्ष अरुण परिहार को सहासंयोजक नियुक्त किया गया है ।बस्तर विधानसभा के प्रभारी के रूप में जिला भाजपा के पूर्व अध्यक्ष विद्या शरण तिवारी को दायित्व दिया गया है जिससे बस्तर विधानसभा की जनता व कार्यकर्ताओं में एक उम्मीद का जागरण हुआ है।