हजारों पेड़ लगा कर मनाया गया नियोगी जी के जन्मदिवस

0
279

जन मुक्ति मोर्चा छत्तीसगढ़ ने आज दिनाँक 18/09/24 दिन बुधवार को मनाया शहीद कॉ.शंकर गुहा नियोगी जी का जन्मदिवस इस अवसर पर जन मुक्ति मोर्चा छत्तीसगढ़ ने पूरे डोंडी लोहारा विधानसभा में जंहा जंहा पर जन मुक्ति मोर्चा छत्तीसगढ़ के साथी है उन सभी जगहों पर जन मुक्ति मोर्चा छत्तीसगढ़ के नेतृत्व में नियोगी के बनाये गए 17 विभाग मे से एक विभाग *अपने जंगल को पहचानो कार्यक्रम के तहत* वृक्षारोपण का कार्यक्रम रखा गया इसी कड़ी में आज दल्ली राजहरा में भी यह कार्यक्रम शहीद स्मारक शहीद चौक व शहीद अस्पताल में आयोजन किया जिसमे शीशम, लाल चंदन, सफेद चंदन, कटहल, रातरानी, अशोक, करन, के साथ विभिन्न प्रकार के वृक्षों का रोपण किया गया जिसमें सर्वप्रथम शहीद स्मारक में सुबह 10 बजे यह वृक्षारोपण का कर्यक्रम किया गया जिसमें मुख्यरूप से श्रीमती आशागुहा नियोगी जी,श्रीमती अमर बाई (छत्तीसगढ़ मुक्ति मोर्चा), डॉ शैबाल जाना जी (शहीद अस्पताल) डॉ पवित्र कुमार गुहा जी (गुहा अस्पताल) डॉ राजीव लोचन जी (संजीवनी अस्पताल), डॉ अमित तिवारी जी (आरोग्य अस्पताल), डॉ पांडुरंग सर (शहीद अस्पताल) डॉ ओम देवांगन मैडम (शहीद अस्पताल) स्वप्निल श्रीवास्तव जी (BSP), निकोसे सर (अरमुरकसा नर्सरी),

चन्द्रप्रकाश सिन्हा (पार्षद वार्ड नं 14) अशोक शर्मा (शहीद अस्पताल) के हाथों से शहीद स्मारक पर वृक्षारोपण कराया गया जंहा पर डॉ शैबाल जाना ने बताया कि नियोगी किस तरह प्रकृति से जुड़े रह कर पेड़ जंगल के मत्व को समझ के लोगो के बीच मे परोसते थे जिसमें एक है नीबू का महत्व जब शहीद अस्पताल में लोग आते थे तो उनको नीबू के रस का शर्बत पिलाय जता था और सजा के पेड़ के लिए कलकत्ता के रिषर्च सेंटर से मार्गदर्शन लिया।

शहीद स्मारक के बाद शहीद अस्पताल के ओ.पी.डी. में और ब्लड बैंक के पास भी वृक्षारोपण किया गया जिसमें स्थानीय शहीद अस्पताल के डॉ शैबाल जाना सर, डॉ लालवानी सर, डॉ दीपू सर, डॉ कुंडू मैडम, शंजीता गुहा नियोगी (नियोगी जी की पोती) डॉ उमेश सर, , डॉ योगी लालवानी जी, फुलेश्वरी सोनवानी जी, धनीराम जी, डिगेश जी, सूरज जी, सूरज मेश्राम जी, रवि जैसावल (पर्व नगर पालिका उपाध्यक्ष) राजेन्द्र तिवारी (ठेकेदार) के हाथों कराया गया जन मुक्ति मोर्चा छत्तीसगढ़ के नेतृत्व में आयोजित कार्यक्रम अपने जंगल को पहचानो* कार्यक्रम में मुख्य रूप से जन मुक्ति मोर्चा छत्तीसगढ़ से जीत गुहा नियोगी, तंद्रागुहा नियोगी, बसन्त रावटे, यादराम कोर्राम, विजय सिंग, शिवा सिंग, शरद, के साथ सैकड़ो जन मुक्ति मोर्चा के साथी सम्मिलित हुए…