आज दिनांक 12.12.2022 को विकासखण्ड स्तरीय तीन दिवसीय मूलभूत साक्षरता और संख्यात्मकता विकास अभियान “नींव अधिगम कार्यक्रम” का प्रशिक्षण जनपद कार्यालय डौंडी के सभागार में प्रारंभ हुआ। उक्त प्रशिक्षण में विकासखंड डौंडी के समस्त 35 संकुल समन्वयक उपस्थित हुए। प्रशिक्षण का शुभारंभ छत्तीसगढ़ महतारी के छायाचित्र की पूजा अर्चना तथा राजकीय गीत से प्रारंभ हुआ। प्रशिक्षण के प्रथम दिवस पर जिला मिशन समन्वयक अनुराग त्रिवेदी, एपीसी जी एल खुरश्याम, विकास खंड शिक्षा अधिकारी जे एस भारद्वाज, विकासखंड स्त्रोत समन्वयक एस एन शर्मा उपस्थित हुए। जिला मिशन समन्वयक अनुराग त्रिवेदी द्वारा सभी समन्वयकों को संबोधित करते हुए कहां गया की निरंतर शाला का अवलोकन किया जाए।
शालाओं की साफ-सफाई, रंग रोगन, मध्यान्ह भोजन मीनू आदि शासन की सभी योजनाओं का क्रियान्वयन शाला स्तर पर नियमित रूप से किया जाए। विकास खंड शिक्षा अधिकारी जे एस भारद्वाज द्वारा प्रशिक्षण के संबंध में संक्षिप्त जानकारी देते हुए कहा गया कि बच्चों में बुनियादी साक्षरता लाने हेतु शिक्षकों को अधिक प्रयास करने की आवश्यकता है। मास्टर ट्रेनर शीशराम द्वारा प्रशिक्षण में बताया गया की किस तरह संकुल समन्वयकों को शाला का अवलोकन करना है तथा शिक्षकों को किस तरह अकादमिक सहयोग प्रदान करना है। मास्टर ट्रेनर नेमूराम साहू द्वारा पढ़ना क्या है के संबंध में प्रशिक्षार्थियों को विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। प्रशिक्षण के मास्टर ट्रेनर वंदना पाठक कार्यक्रम प्रबंधक एस एल एन, शीशराम दिल्ली टीम एफ एल एन, माया पवार अकादमिक समन्वयक एफ एल एन, नेमूराम साहू अकादमिक समन्वयक एफ एल एन रहे।
घरबैठे Amazon के साथ ऑनलाइन शॉपिंग करें, स्पेशल ऑफर के साथ लिंक क्लिक करें