थाना बालोद पुलिस के द्वारा 58 नग शराब के साथ 02आरोपियों को अलग अलग प्रकरण में किया गया गिरफ्तार

0
259

बालोद अवैध रूप से शराब, गांजा की तस्करी को रोकने हेतु पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज के निर्देशन पर पुलिस अधीक्षक बालोद जितेन्द्र कुमार यादव के मार्गदर्शन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालोद सुशील कुमार नायक एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी बालोद प्रतीक चतुर्वेदी पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी बालोद निरीक्षक रविशंकर पाण्डेय के नेतृत्व में थाना स्तर पर एक विशेष टीम तैयार किया गया। जिसके तारतम्य में दिनांक 01.08.2023 को पेट्रोलिंग टीम पता साजी हेतु देहात रवाना हुआ थी कि तभी सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम नेवारीकला व औराभाठा मैदान के पास अवैध रूप से शराब की बिक्री हो रही है कि सूचना पर अलग-अलग टीम बनाकर घेराबंदी कर पकड़ कर आबकारी एक्ट के तहत रवानगी दी गयी। प्रकरण व आरोपी का विवरण इस प्रकार है-01. संजय बघेल पिता सुखरू राम उम्र 23 साल सा. गंजपारा बालोद थाना व जिला बालोद जिसके कब्जे से देषी प्लेन शराब कुल 50 नग देषी प्लेन शराब कुल जुमला 9.000 ब्लक ली. कीमती 4000 रू.बरामद कर अप.क्र 351/23 धारा 34(2) आबकारी एक्ट कायम किया गया है।02.जितेन्द्र यादव पिता बसंत लाल यादव उम्र 38 साल सा. नेवरीकला थाना व जिला बालोद के कब्जे से शराब कुल 8 नग प्लेन/ गोवा शराब कुल जुमला 1.440 ब्लक ली. कीमती 1600 रू.नगदी 500रू.बरामद कर अप.क्र 350/22 धारा 34(1)(ख) आबकारी एक्ट कायम किया गया है। उक्त आरोपियों के विरूद्व अपराध पंजीबद्व कर गिरफ्तार किया गया।

घरबैठे Amazon के साथ ऑनलाइन शॉपिंग करें, स्पेशल ऑफर के साथ लिंक क्लिक करें

https://36bestonlinesale.com/home