जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के पूर्व अध्यक्ष पर 15 करोड़ की गड़बड़ी का आरोप, पूर्व अध्यक्ष के खिलाफ FIR दर्ज

0
345

दुर्ग – छत्तीसगढ़ के दूर्ग जिले के सिटी कोतवाली थाना में जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के पूर्व अध्यक्ष प्रीतपाल बेलचंदन के खिलाफ आर्थिक गड़बड़ी का केस दर्ज हुआ है।  यह आरोप बैंक सीईओ ने लगाया है. इसकी लिखित शिकायत भी बैंक सीईओ ने कोतवाली थाना में की है. उन्होंने शिकायत की है कि पूर्व अध्यक्ष ने पद का दुरुपयोग करते हुए करीब 15 करोड़ रुपये की गड़बड़ी की है |

This image has an empty alt attribute; its file name is image-21.png

जिसके बाद पुलिस ने पूर्व अध्यक्ष के खिलाफ FIR दर्ज किया है. शिकायत के आधार पर पुलिस मामले की जांच शुरू कर दी है।

मामले में शिकायत की जांच के पश्चात् पाया गया कि बेलचंदन ने पद में रहते हुए बैंक की बिल्डिंग बनवाने के लिए खरीदी में 13 करोड़ की हेराफेरी की और एक दूसरे मामले में किसान को लोन दिया था. उसका वन टाइम सेटलमेंट शासन से बिना अप्रूवल लिए कर दियाइसमें 1 करोड़ 75 लाख की धोखाधड़ी की. इस तरह दोनों मामले में करीब 15 करोड़ के धोखाधड़ी की गई है.

This image has an empty alt attribute; its file name is image-1.png