सर्व समाज समरसता महिला समिति के तत्वावधान में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस गायत्री मंदिर में मनाया गया

0
465

सर्व समाज समरसता महिला समिति के तत्वावधान में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस गायत्री मंदिर प्रांगण में मनाया गया जिसमें विभिन्न प्रकार के खेल कूद भाषण प्रतियोगिता एवम नृत्य,गीत का कार्यक्रम किया गया ।

चूड़ी पासिंग में प्रथम स्थान पर ललिता साहू,दुतीय स्थान पर गीता मरकाम।

सेक्टर दौड़ में प्रथम स्थान पर चंदन परगनिया,दुतीय स्थान पर पूजा तेजवानी।

भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर आशा सपुरिया,दुतीय स्थान पर खेमीन साहू।

गीत प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर रंजना निर्मलकर ,दुतीय स्थान पर सत्या साहू रही।

दल्लीराजहरा के सभी वार्ड की मितानिनों का सम्मान किया गया एवं अपने अपने क्षेत्रों में कार्य कर रही महिलाओं को भी सम्मानित किया गया।

This image has an empty alt attribute; its file name is image-21.png

इस कार्यक्रम का मंच संचालन सविता वर्मा एवं सत्या साहू ने किया।

इस कार्यक्रम में विशेष रूप से पुरोबी वर्मा,विमला,लष्मी,रेखा,मोनिका,जानवी, गौरम्मा ,दुखम,नंदा पसीने,पुष्पा,रंजना,मेघा, देवन्तिन, साक्छी, राजेश्वरी,शीला वर्मा, द्रोपती, भारती,मंजू,कुसुम, ,वीना,पार्वती,माया,किरण सिन्हा,सुखवंतीन,कल्याणी,संगीता सुप्रिया,योगिता,उमा,रुचि,तरुणा,कौशल्या,सुलोचना,ओर भी बहुत अधिक संख्या में महिलाएं उपस्तिथ रहे |

This image has an empty alt attribute; its file name is image-1.png