छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमितों की संख्या में तेजी से वृद्धि रही है बालोद जिले में पिछले 72 घंटे के भीतर जिले में 11 संक्रमित पाए गए है जिन्हे तुरंत बाद AIIMS ले जाया गया है | प्राप्त सूत्रों के अनुसार कोरोना संक्रमित युवक ने प्रशासन की लापरवाही का फायदा उठाकर एवं क्वारेंटाइन सेंटर के नियमों का उल्लंघन कर अपने परिजनों एवं मित्रो से मुलाकात की थी | अब जितने भी लोग उस युवक के संपर्क में आये थे धीरे धीरे सभी कोरोना की चपेट में आने की संभावना बढ़ गई है|
शहर में ये चर्चा का विषय हो गया है कि बिना बाउंड्रीवाल वाले जगह को क्वारेंटाइन सेंटर क्यो बनाया गया वो भी मुख्य मार्ग से लगी जगह पर वह भी बिना किसी सुरक्षा व्यवस्था के क्वारेंटाइन किये गए युवक की जब हिस्ट्री निकली तो लोग भौचक्के रह गए वह युवक अपने परिजनों एव दोस्तों के साथ पार्टी भी मनाया एवेम अपनी महिला मित्र से भी मिला इसी आशंका को देखते हुवे बीएसपी मंगलभवन से भी क्वारेंटाइन सेंटर हटाये जाने की मांग होने लगी है नगर में प्रशासन के द्वारा ऐसे भीड़भाड़ वाले क्षेत्र को क्वारेंटाइन सेंटर बनाने समझ के परे है किंतु इसका खामियाजा पूरे वार्ड वासियों को भुगतना पढ़ रहा है शासकीय आईटीआई एवं शासकीय महाविद्यालय जो कि शहर के बाहर है ऐसे स्थानों को क्वारेंटाइन सेंटर बनाना चाहिए| शहर के लोगों में रोष है कि शहर के बीच स्थित स्कूलों में क्वारेंटाइन सेंटर बनाया गया है जबकि शहर से बाहर कॉलेज को छोड़ दिया गया है |
मंगलभवन में भी सुरक्षा का कोई विशेष प्रबंध नही है सिटी मीडिया के समाचार छपने के बाद वहां पूर्व से ड्यूटी कर रहे सुरक्षा कर्मीयो को तंबू लगा सेनेटाइजर उपलब्ध कराया गया एवं क्वारेंटाइन सेंटर को मंगल भवन से हटाने की माग होने लगी है यूनियन द्वारा इस संबंध में सी जी एम से चर्चा भी की जिसे स्थानीय लोगो का समर्थन भी मिला |
बस स्टैंड रैन बसेरा के आसपास के दुकानदारों एवं वार्ड निवासियों की मांग है कि पुरे एरिया को सैनिटाइज किया जाए |
बाहर से आये प्रवासी मजदुरो में कोरोना लक्षण मिलने से जिले मे हड़कंप मच गया है जिले के आसपास के गांव एवं शहरों में भी वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए प्रशासन द्वारा मेन रोड को छोडकर सभी तरफ के रास्ते सील किये जा रहे हैं|