अंतराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पे दल्ली मॉडर्न आर्ट क्लब के तत्वावधान में नगर के कर्मवीर महिला सफाईमित्रो का सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कोरोनोकाल में नगर को स्वच्छ रख अपने कार्यं को बिना डरे करने वाली इन सभी 120 महिलाओं का सम्मान साड़ी एव श्रीफल वितरण कर किया गया। कार्यक्रम में मोर सीजी टीम द्वारा तू ही है शक्ति शीर्षक से सफाईमित्रो के जीवन परिस्थितियों में बनी वीडियो अलबम का लांच यूट्यूब में कार्यक्रम में उपस्थिति अतिथियो द्वारा किया गया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष शिबू नायर एवं विशेष अतिथि के रूप में प्रतिमा अभिषेक झा तहसीलदार, गोविंद वाधवानी, गीतिका साहनी, पुरोबी वर्मा, निरूपमा माथुर, दीपक आहूजा उपस्थित थे। दल्ली मॉडर्न आर्ट क्लब के संचालक विजय बोरकर ने कहा इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य सफाई मित्र जो कही न कही आज भी उस सम्मान से वंचित है जिनके वो सही हकदार है एवं इन सभी कोरोना वारियर्स को लोग के सामने लाने का एक छोटा सा प्रयास था।
शिबू नायर द्वारा कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कोरोनोकाल के विषम परिस्थिति में अपने कार्य को बखूबी निभाने के लिए सफाई मित्रो का अभिवादन किया एवं उन्हें शासन से प्राप्त होने वाली सभी सुविधाओं को बिना विलंब उन तक पहुंचने कि बात कही। कार्यक्रम में क्लब के कलाकारो द्वारा प्रस्तुति दी गयी। कार्यक्रम में नगर महिला पुलिस, शिक्षिका, डॉक्टर एवं अनेक क्षेत्रों में कार्यरत महिलाएं उपस्थित थी।मंच संचालन अलविरा द्वारा किया गया। इस आयोजन को सफल बनाने में विजय बोरकर, एम एस श्रीजीत, माइल्स एस मिलन, दामोदर राव, तीर्थ दास,उत्तम देवांगन, संतोष साहू, सुरेश, ओमकार, गौरव, तेरे लायन एवं दल्ली मॉडर्न आर्ट क्लब के सभी सदस्य एवं कलाप्रेमियों का विशेष योगदान रहा।