- बाल विवाह रोकने का ग्रामीणों को दिया संदेश
मोहला अक्षय तृतीया के अवसर पर शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला शेरपार में बच्चों ने गुड्डे-गुड़िया की शादी रचाई। शादी की पूरी रस्म निभाई गई। तेलमाटी, चुलमाटी, हल्दी, मेहंदी, मायन व बरात आदि की रसमे निभाते बच्चों में भारी उत्साह देखा गया।
धरम टीकावन के साथ लोगों को सामूहिक भोज भी कराया गया। ग्राम पंचायत शेरपार की सरपंच जया मंडावी और शिक्षक शिक्षिकाओं के मार्गदर्शन में बच्चों द्वारा पुतरा पुतरी के बिहाव के बहाने प्लेकार्ड के माध्यम से बाल विवाह रोकने और उसके दुष्परिणामों के बारे में संदेश दिया गया, जिसकी जमकर प्रशंसा की गई। सरपंच जया मंडावी ने ग्रामवासियों से आह्वान किया कि अपने नाबालिग बच्चों की शादी न करें, दहेज प्रथा से दूर रहें। गुड्डे-गुड़िया की शादी में पूर्व माध्यमिक शाला शेरपार के प्रधान पाठक रमेश कुमार सलामे, शिक्षक शंकर साहू, आधार सिंह कुमेटी, प्राथमिक शाला डालकसा की प्रधानपाठिका रोशनी रामटेके व शिक्षक महेशचंद्र भट्ट, भृत्य संतोष कुमार महोबिया, दीपक कुमार सहित शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष रिशेश्वर लाल गुनेंद्र व सदस्यगण तथा महिला स्व सहायता समूह की सदस्याएं, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी व बच्चे शामिल हुए।