नए साल में पर्यटन स्थल तीरथगढ़ में दुर्घटना से बचाव हेतु यातायात एवं एसडीओपी केशलूर द्वारा संयुक्त कार्यवाही

0
619

श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री दीपक झा एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री ओपी शर्मा के मार्गदर्शन में केशलूर एसडीओपी श्री चंद्रशेखर परमा एवं यातायात उप पुलिस अधीक्षक श्री पंकज ठाकुर के नेतृत्व में राष्ट्रीय राजमार्ग में अत्यधिक पर्यटन वाले सड़कों पर यातायात सुधार वह दुर्घटना से बचाव हेतु कार्यवाही किया गया ।

कार्यवाही का मुख्य उद्देश्य लोगों को सुगम व बाधारहित आवागमन उपलब्ध कराना तथा दुर्घटना रोकने से है ।

कार्यवाही में मुख्यतः तीव्र गति से वाहन चलाना , तीन सवारी बिना नंबर प्लेट वाली गाड़ियां , मोबाइल का प्रयोग करना , शराब सेवन कर वाहन चलाना , गाड़ियों में अत्यधिक लोगों का होना , लापरवाही पूर्वक वाहन चलाना इन सभी पर कार्यवाही किया गया कार्यवाही के साथ साथ राष्ट्रीय राज्य मार्ग से लगे गांवों को समझाइश व यातायात जागरूकता हेतु प्रेरित किया गया ।

पर्यटन स्थलों पर जाने वाले मार्ग में औचक चेकिंग से आम ग्रामीण वह लोगों ने इसे सफल कार्यवाही बतलाया जिससे उनके दुर्घटना से बचाव होती है तथा ऐसी कार्यवाही करते रहने की अपील की है।