नार्म्स पर खरा उतरना होगा एनएचएआई को : निलय

0
51
  • तय समय तक नॉर्म्स पूरे न किए तो फिर सड़क पर उतरेगी युवा कांग्रेस

बस्तर युवा कांग्रेस नेता एवं जनपद सदस्य निलय कश्यप ने राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई ) के अधिकारियों को चेतावनी दी है कि तयशुदा समय के भीतर नार्म्स के मुताबिक राष्ट्रीय राजमार्ग -30 पर स्थित गांवों के आसपास स्ट्रीट लाइट को रोशन करने और सड़क मरम्मत के लिए कदम उठाएं। ऐसा नहीं किया गया, तो युवा कांग्रेस के लोग फिर से एनएचएआई के घाटलोहंगा टोल प्लाजा के पास आंदोलन करने मजबूर हो जाएंगे।उल्लेखनीय है कि राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 30 से सटे बस्तर विकासखंड के बस्तर, फरसागुड़ा, घाटलोहंगा, बढ़ईगुड़ा, करंदटोला, भानपुरी समेत अन्य गांवों के आसपास नेशनल हाईवे की स्ट्रीट लाइट सालों से बंद है। हाईवे के संधारण पर जरा भी ध्यान नहीं दिया जा रहा है। इन गांवों के आसपास हाईवे पर आएदिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं। अनेक लोगों की मौत सड़क हादसों में हो चुकी है। राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण घाटलोहंगा टोल प्लाजा पर वाहनों से भारी भरकम टोल टैक्स वसूल रहा है, लेकिन सड़क निर्माण के समय जो नार्म्स तय हुए हैं, उनके मुताबिक नेशनल हाईवे पर गांवों के आसपास रात्रिकालीन प्रकाश व्यवस्था और हाईवे की मरम्मत नहीं की जा रही है। यहां तक कि टोल प्लाजा से सटे एक गांव से दूसरे गांव तक जाने वाले स्थानीय नागरिकों के वाहनों से भी टोल टैक्स वसूला जा रहा है। जनप्रतिनिधियों के साथ टोल प्लाजा में बदसलूकी की जाती है। इस मुद्दे को लेकर युवा कांग्रेस नेता एवं जनपद सदस्य निलय कश्यप और युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव आशीष मिश्रा के नेतृत्व में युवा कांग्रेस के पचासों कार्यकर्त्ताओं उक्त गांवों के ग्रामीणों तथा नारायणपुर क्षेत्र से पहुंचे युवा कांग्रेस के कार्यकर्त्ताओं ने बीते दिनों घंटों प्रदर्शन किया था। तब मौके पर पहुंचे बस्तर के एसडीएम वर्मा ने घाटलोहंगा टोल प्लाजा को सील कर दिया था। प्रशासन ने यह कदम हालात बिगड़ने के अंदेशे से उठाया था। तब युवा कांग्रेस नेता निलय कश्यप और आशीष मिश्रा ने प्रशासन को आगाह किया था कि एनएचएआई जब तक नार्म्स पर खरा नहीं उतर जाता, तब तक टोल प्लाजा को खुलने न दिया जाए। अभी चंद रोज भी नहीं गुजर पाए थे कि प्रशासन ने टोल प्लाजा को सीलमुक्त कर दिया।बताते हैं कि टोल प्लाजा को सील करने के दो दिन बाद ही राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अधिकारियों द्वारा समय मांगे जाने और मरम्मत का काम तत्काल शुरू कर सभी नॉर्म्स पूरे किए जाने के वादे के बाद टोल प्लाजा को सीलमुक्त कर दिया गया है। जनपद सदस्य निलय कश्यप नानू ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि यदि तय समय के भीतर अधिकारियों ने किए गए वादे के मुताबिक नॉर्म्स पूरे नहीं किए, तो एकबार फिर मजबूर होकर यूथ कांग्रेस को जनहित में बड़ा आंदोलन करना पड़ेगा। कश्यप ने कहा है कि यदि इस बार आंदोलन की नौबत आती है तो इलाके के जनप्रतिनिधि और कांग्रेस के संगठन से जुड़े बड़े नेताओं को आगे रखकर वृहद रूप से आंदोलन की रूपरेखा तैयार की जाएगी।

जा रही है निरीह नागरिकों की जान

युवा निलय कश्यप नानू ने बताया कि टोल के एवज में वाहनों से जो रकम एनएचएआई वसूल करता है, उसमें मेंटेनेंस की रकम भी शामिल होती है। ऐसे में नॉर्म्स के विपरीत टोल प्लाजा के आसपास जो संसाधनों की कमी दिखाई दे रही है, उसके लिए सीधे तौर पर विभाग के अधिकारियों की लापरवाही जिम्मेदार है। भारी भरकम रकम की रोजाना वसूली के बावजूद रात्रिकालीन प्रकाश व्यवस्था और सड़क संधारण पर अधिकारियों द्वारा ध्यान नहीं दिया जा रहा है। मेंटेनेंस के अभाव में ही कुछ जगहों पर सड़क की हालत इतनी कंडम हो चुकी है कि आएदिन छोटे बड़े हादसे हो रहे हैं। अनेक नागरिक अधिकारियों की लापरवाही के चलते असमय ही काल के गाल में समा चुके हैं। जवाबदार जनप्रतिनिधि होने का दायित्व आगे भी कांग्रेसी इसी तरह निभाते रहेंगे और जनहित से जुड़े मुद्दों के लिए सड़क की लड़ाई लड़ने से पीछे नहीं हटेंगे।