चिटफंड कंपनी के डायरेक्टर फरार आरोपी गिरफ्तार

0
327

दिव्यानी प्रापर्टी लिमिटेड कंपनी के डायरेक्टर के द्वारा किया गया है करोड़ो की धोखाधड़ी। मामले का थाना बालोद में रिपोर्ट दर्ज कराया है कि दिव्यानी प्रापर्टी लिमिटेड नामक चिटफंड कंपनी के संचालक के द्वारा एजेन्ट के माध्यम से कंम्पनी की लुभावनी स्कीम एवं अधिक ब्याज का लालच देकर षणयंत्र पुर्वक आम जनता से करोडों रूपया जमा कराकर

परिपक्वता तिथि एवं समयावधी में राषि नही देकर निर्देषोकों एवं प्रार्थी से धोखाधड़ी कर कंपनी को बंद कर भाग गये है की सूचना पर आरोपीयों के खिलाप नामजद अपराध क्रमांक 140/15 व 319/2016 धारा 420, 467, 468, 471, 406, 34 भादवि., 3,4,5 ईनामी चिटफंड एवं धन परिचालन स्कीम पाबंदी अधिनिय,धारा 10 छ.ग. निपेक्षकों के हितो का सरंक्षण अधिनियम, का अपराध पंजीबद्व कर विवेचना में लिया गया था। प्रकरण के विवेचना में नामजद 04 डायरेक्टर पूर्व में गिरफतार कर जेल भेजा गया है। अन्य आरोपीगण घटना के बाद से लगातार फरार होने से माननीय मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन के मंषा अनुसार श्रीमान पुलिस पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज बी.एन.मीणा के निर्देशन पर श्रीमान पुलिस

घरबैठे Amazon के साथ ऑनलाइन शॉपिंग करें, स्पेशल ऑफर के साथ लिंक क्लिक करें

https://36bestonlinesale.com/home


अधीक्षक बालोद जितेन्द्र कुमार यादव के मार्गदर्शन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालोद हरीष राठौर एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी बालोद प्रतीक चतुर्वे दी व सायबर सेल डी.एस.पी श्री राजेष बागडे के द्वारा एक विषेष टीम तैयार कर आरोपी पताष हेतु भिण्ड, मुरैना, ग्वालियर(म.प्र.) टीम को रवाना किया गया था। टीम के द्वारा भिण्ड, मुरैना, ग्वालियर(म.प्र.) मे ं विगत 07 दिवस तक कैम्प लगाकर आरोपीगण के द्वारा दिये गये एक-एक पता पर टीम के द्वारा विभिन्न वेष-भुषा में जमीन स्तर व तकनीकी साक्ष्य के आधार पर एक डायरेक्टर उपेन्द्र सिंह तोमर पिता श्री भगवानसिंह तोमर उम्र 34 साल पता:- सिंघया नगर शब्द प्रताप आश्रम के पास लष्कर ग्वालियर जिला ग्वालियर(मध्यप्रदेष) जो अपना मुल निवास को छुपाकर वर्तमान में पुलिस विभाग में आरक्षक के पद पर पुलिस कार्यालय जिला भिण्ड(म.प्र.) में नौकरी कर रहा है कि सूचना पर उनके सकुनत स्थान पर रेड कार्यवाही किया गया। पुरे प्रकरण में विवेचना एवं आरोपियों के पतासाजी में थाना प्रभारी बालोद निरीक्षक नवीन बोरकर, कवंर चौकी प्रभारी सउनि धरम भुआर्य, आरक्षक योगेष सिन्हा, प्रवीण साहू, पिपेष्वर बंजारे, भोपसिंह साहू, मिथलेश यादव, की सराहनीय भूमिका रही है। छत्तीसगढ़ व अन्य राज्य के विभिन्न जिलो की पुलिस कर रही थी आरोपी की तलाष बालोद पुलिस को मिली फलता।


उक्त कंपनी के विरूद्व जिला दुर्ग, रायपुर, धमतरी, कोरबा, जांजगीर-चांपा में अपराध पंजीबद्व है। गठित टीम के द्वारा 07 दिवस तक भिण्ड, मुरैना एवं ग्वालियर(म.प्र) में लगाया कैम्प। कंपनी चिटफंड घोषित होने के बाद आरोपी डायरेक्टर त्यागपत्र देकर कर रहा था पुलिस विभाग में आरक्षक के पद पर नौकरी। आरोपी के द्वारा पहचान छुपाने के लिये अपना निवास स्थान को बदलकर कर रहा था, जिला भिण्ड में नौकरी। उक्त कंपनी के 05 डायरेक्टारो को किया जा चुका है गिरफतार। उक्त कंपनी के विरूद्व थाना बालोद में 02 अपराध पंजीबद्व किया गया है।