आबकारी विभाग ने पकड़ा 31लाख की शराब, तीन गिरफ्तार

0
168

जगदलपुर,15 मार्च । आबकारी विभाग ने कार्यवाही करते हुए बस्तर जिले में रविवार कि रात्रि दो वाहनों समेत तीन आरोपियों को अवैध मदिरा परिवहन करते हुए गिरफ्तार कर आरोपियों के कब्जे से दो वाहन समेंत 549 पेटी कीमत 31,62,240 रूपये की मदिरा बरामद कि है ।

आबकारी अधिकारी आशीष कोसम ने बताया कि मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि करपावंड मार्ग में ग्राम बोरपदर मे कुछ लोग वाहन के जरिये अवैध तरीके से विदेशी शराब का परिवहन कर रहे है कि सूचना पर तत्काल आबकारी विभाग ने टीम गठित कर टीम को मुखबिर के बताये स्थान पर रवाना किया गया । आबकारी कि टीम ने उक्त स्थान को घेराबंदी कर तलाशी लेना शुरू किया तलाशी के दौरान एक कार जिसमें दो अलग अलग नम्बर प्लेट लगे थें, जिसमे दस पेटी गोवा अंग्रेजी शराब कुल 86.4 लीटर, कीमत 57,600 रूपये सहित आरोपी युवराज नामक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया। युवराज के निशानदेही पर आसना जंगल में एक ट्रक जीजे 19 एक्स 4866 से 539 पेटी, कुल 4656.96 लीटर जिसकी कीमत 31,04,640 रूपये सहित दो आरोपी अतुल धुरिया एवं रोहीत बाबर को गिरफ्तार कर आबकारी एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध कर न्यायालय भेज दिया गया है ।आबकारी अधिकारी ने बताया कि पूरे छत्तीसगढ़ में आरोपी नागपुर शराब कार्टल को चलाते थे पूरे कार्यवाही में दो वाहन समेंत 549 पेटी (4743.36 लीटर शराब) कीमत 31,62,240 रूपये की मदिरा जप्ती की कार्यवाही की गई। इस कार्यवाही मे उप निरीक्षक रवि पाठक, शिवेन्द्र सिंह अंतो प्रसाद पाण्डे, दुर्गा प्रसाद, सुदुराम कश्यप, गंगाराम यादव, अशोक मण्डावी, देवेन्द्र ठाकुर, प्रकाश गुप्ता, देवेन्द्र पटेल, शैलेष कुमार पाण्डे उपस्थित थे।