बीएसपी खान समूह-खान पर्यावरण एवं खनिज संरक्षण 2021-22 के लिए पुरस्कृत

0
215

महामाया-दुल्की खान को ग्रुप ए-2 में सर्वोच्च पुरस्कार

पूरे छत्तीसगढ. में भारतीय खान ब्यूरो रायपुर क्षेत्र, भारत सरकार के मार्गदर्षन में 28 फरवरी से 5 मार्च 2022 तक खान पर्यावरण एवं खनिज संरक्षण सप्ताह मनाया गया। खान पर्यावरण एवं खनिज संरक्षण सप्ताह का समापन समारोह एवं पुरस्कार वितरण का कार्यक्रम नया रायपुर में दिनॉंक 08.04.2022 को एन.एम.डी.सी. किरन्दुल की मेजबानी में किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि संजय लोहिया, आई.ए.एस. अतिरिक्त सचिव, खान मंत्रालय, भारत सरकार एवं कंट्रोलर जनरल इंचार्ज भारतीय खान ब्यूरो एवं पीयूष नारायण शर्मा, चीफ कंट्रोलर ऑफ माइन्स इंचार्ज भारतीय खान ब्यूरो, नागपुर विषेष अतिथि के रूप में उपस्थित हुए एवं अनिर्बान दासगुप्ता, डायरेक्टर इंचार्ज बीएसपी, डी.के. मोहन्ती, डायरेक्टर प्रोडक्षन-एन.एम.डी.सी. लिमिटेड विषेष रूप से उपस्थित थे।

This image has an empty alt attribute; its file name is kgn.jpg

भिलाई इस्पात संयंत्र खान समूह के खानों को अनेक पुरस्कार प्राप्त हुए जिसमें मुख्य रूप से महामाया-दुल्की खान को ए-2 ग्रुप में 3 पुरस्कार के साथ खान पर्यावरण एवं खनिज संरक्षण के लिए सर्वोच्च परफार्मेंन्स पुरस्कार से नवाजा्र गया।  इसी प्रकार दल्ली यंत्रीकृत-झरनदल्ली यंत्रीकृत खदान को 3, राजहरा यंत्रीकृत खदान को 2, रावघाट खदान को एक, एवं नंदिनी चूना पत्थर खदान को 2 पुरस्कार प्राप्त हुए।  इसके अतिरिक्त कार्यक्रम के दौरान खान पर्यावरण एवं खनिज संरक्षण विषय पर विभिन्न खदानों द्वारा स्टॉल लगाया गया था, जिसमें पर्यावरण विभाग लौह अयस्क समूह के स्टॉल को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ। खान पर्यावरण एवं खनिज संरक्षण सप्ताह समापन समारोह में भिलाई इस्पात संयंत्र खान समूह की ओर से तपन सूत्रधार, मुख्य महाप्रबंधक इंचार्ज (माइन्स एवं रावघाट) तथा  अन्य वरिष्ठ अघिकारी एवं कर्मचारी सम्मिलित हुए।

This image has an empty alt attribute; its file name is Bestonline_Logo-copy.png

घर बैठे Amazon के साथ ऑनलाइन शॉपिंग करें, स्पेशल ऑफर के साथ लिंक क्लिक करें

https://36bestonlinesale.com/home

This image has an empty alt attribute; its file name is Satlal.png
This image has an empty alt attribute; its file name is WhatsApp-Image-2022-03-25-at-12.22.17-PM-1024x1024.jpeg