Russia Ukraine War – गोलीबारी में भारतीय छात्र की हुई मौत

0
493

नई दिल्ली – रूस और यूक्रेन के बीच जंग में एक भारतीय छात्र की मौत हो गई है. खारकीव में गोलीबारी के दौरान छात्र की मौत हुई. विदेश मंत्रालय ने मंगलवार को ट्वीट करके इसकी जानकारी दी. मृतक का नाम नवीन शेखरप्पा ज्ञानगौदर है. वह 21 साल का था. छात्र कर्नाटक के हावेरी के चालागेरी का रहने वाला था. नवीन की मौत रेस्क्यू के दौरान हुए हमले में हुई. नवीन खारकीव में एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहे थे और चौथे साल में थे. नवीन कुछ लाने दुकान गया था. इसी दौरान हमले में उसकी मौत हो गई.

यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्रों को बचाने की कोशिश जारी है. सरकार भारतीयों को वापस लाने के लिए ऑपरेशन गंगा चला रही है. इसकी शुरुआत 26 फरवरी को हुई थी. इस मुहिम के तहत अब तक 2 हजार से ज्यादा भारतीयों को वापस लाया जा चुका है. यूक्रेन  में भारतीय मूल के करीब 14 हजार से ज्यादा छात्र फंसे हुए हैं. इनमें करीब 80 फीसदी छात्र मेडिकल की पढ़ाई के लिए वहां जाते है |

This image has an empty alt attribute; its file name is Bestonline_Logo-copy.png

घर बैठे Amazon के साथ ऑनलाइन शॉपिंग करें, स्पेशल ऑफर के साथ लिंक क्लिक करें

https://36bestonlinesale.com/home

केंद्र सरकार ने भारतीयों को सुरक्षित वापस लाने के लिए चार केंद्रीय मंत्रियों को यूक्रेन के पड़ोसी देशों में भेजने का भी निर्णय लिया है.

This image has an empty alt attribute; its file name is gangu.jpg