संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने महाशिवरात्रि के अवसर पर विभिन्न मंदिरों में जाकर की पूजा अर्चना

0
76

देवाधिदेव महादेव से की बस्तर समेत छत्तीसगढ़ के शांति समृद्धि की कामना

गीदम रोड में नवनिर्मित राधाकृष्ण मंदिर के प्राणप्रतीष्ठा में हुए शामिल

विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव ( नगरीय प्रशासन एवं श्रम विभाग ) रेखचंद जैन ने ऐतिहासिक दलपत सागर स्थित शंकर मंदिर एवं उड़ीसा सीमा पर स्थित देवड़ा में भगवान झाडेश्वर शिव मंदिर में पहुंच कर भगवान शिव की विधि विधान से पूजा अर्चना कर छत्तीसगढ़। बस्तर के कुशल मंगल एवं समृद्धि की कामना की |

शहर के गीदम रोड़ पर नवनिर्मित राधाकृष्ण मंदिर के प्राणप्रतीष्ठा में पहुंच विधि विधान से पूजा अर्चना की एवं हवन-पूजन में शामिल हुए |

इस अवसर पर विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने कहा की देवाधिदेव महादेव की पूजा अर्चना बस्तर अंचल में पुरातन काल से चली आ रही है बस्तर के पुरातत्व खुदाइ में भी बहुत जगहों पर भगवान शिव की मूर्ति मिली है इस अवसर पर उन्होंने महाशिवरात्रि की बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा की भगवान शिव की कृपा से अब बस्तर में शांति और समृद्धि के मार्ग प्रशस्त हुए हैं |

इस अवसर पर विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन के साथ नगर निगम की सभापति कविता साहू पार्षद विक्रम सिंह डांगी, कमलेश पाठक, बलराम यादव, दयाराम कश्यप, विधि विभाग के जिलाध्यक्ष अवधेश झा उपस्थित रहे |