संस्कृति को अपना कर चले आज की युवा पीढ़ी : लखेश्वर बघेल

0
105
  • लक्ष्मी जगार उत्सव में शामिल हुए आदिवासी विकास प्राधि. अध्यक्ष

जगदलपुर बस्तर ब्लॉक के ग्राम महुपाल बरई में लक्ष्मी जगार उत्सव का आयोजन किया गया। आयोजन में बस्तर क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष एवं विधायक लखेश्वर बघेल बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। ग्रामवासियों ने बस्तर विधायक श्री बघेल का भव्य स्वागत किया। माता लक्ष्मी की पूजा अर्चना कर उन्होंने क्षेत्रवासियों की सुख -समृद्धि की कामना की। बस्तर विधायक ने कहा कि हमारी संस्कृति ही हमारी पहली पहचान है। जब बाल्यावस्था में थे, तब हम ऐसे कार्यक्रम के लिए संध्या होने के पूर्व ही आयोजन स्थल पर पहुंचकर भगवान की लीला को देखने व सुनने में मगन हो जाते थे। आज के नौजवानों को इस तरह की समृद्ध संस्कृति को अपनाते हुए चलना चाहिए। क्योंकि इस उम्र में युवाओं में जूनून रहता है। युवाओं को समाज के प्रति समर्पित रहकर और देवी- देवताओं के समक्ष खुद को प्रस्तुत कर अच्छे कार्य करना चाहिए तथा अन्य लोगों को भी इसी राह पर चलने के लिए प्रेरित करना चाहिए। ताकि हम सदैव संस्कृति से जुड़कर समाज को अच्छे मुकाम पर पहुंचा सकें। बघेल ने कहा कि देवी – देवताओं की पूजा -अर्चना करने सुख समृद्धि प्राप्त होती है। इस परंपरा को निरंतर हमें जारी रखते हुए समस्त ग्रामवासियों के लिए प्रार्थना करके एक अच्छी मिसाल पेश करना है।

दुखी परिवार को बंधाया ढाढ़स

विधायक बघेल ग्राम कोलचूर में शादी समारोह में शामिल हुए। उन्होंने नवदंपत्ति को आशीर्वाद दिया और उनकी सुख समृद्धि की कामना करते हुए नए जीवन की शुभकामनाएं दी।बस्तर क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष लखेश्वर बघेल ने घाटलोहंगा में बघेल परिवार के शोकाकुल परिजनों से मुलाकात कर उन्हें ढांढस बंधाया। इस दौरान ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष व जिला पंचायत सदस्य गणेश बघेल, महामंत्री शोभाराम मारकंडे, जनपद सदस्य बैद्यनाथ मौर्य, जितेंद्र तिवारी, तुलसी राम, नीलम कश्यप, नंदू बिसाई, राजेश कुमार, मनीष मौर्य, सोनसिंह, लखबती एवं बड़ी संख्या में कार्यकर्त्ता व ग्रामवासी मौजूद थे।