- कुम्हार के चाक पर पल भर में गढ़ दिखाया मिट्टी का दीपक
जगदलपुर मंत्री कवासी लखमा ने एकबार फिर अपने हरफन मौला वाले अंदाज का नमूना पेश कर लोगों का दिल जीत लिया। हर फन (कला) में माहिर माने जाने वाले लखमा दादी ने इस दफे कुम्हारों की कला दिखाई है। उन्होंने कुम्हारी पेशे के मुख्य उपकरण चाक पर हुनर दिखाते हुए कुछ ही पल में मिट्टी का दीया तैयार कर दिखाया।माटी कला बोर्ड के कार्यक्रम में पहुंचे उद्योग एवं आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने कुम्हारों की आजीविका के साधन चाक पर हाथ आजमाया हाथ। उन्होंने चाक चलाकर मिट्टी का दीया गढ़ दिया। गोंगला सड़क का भूमिपूजन करने के बाद मंत्री कवासी लखमा कुम्हाररास में छत्तीसगढ़ माटी कला बोर्ड द्वारा आयोजित कार्यक्रम में कुम्हारों को निशुल्क विद्युत चाक का वितरण किया। इसी बीच श्री लखमा को अचानक न जाने क्या सूझा कि वे चाक पर काम कर रहे एक कुम्हार के पास जा बैठे। उन्होंने कुम्हार से आग्रह कर उनके चाक पर खुद कुछ कर दिखाने की इच्छा जाहिर की। कुम्हार ने चाक मंत्री को सौंप दिया। श्री लखमा ने चाक पर मिट्टी की लोई रखकर चाक चलाना शुरू कर दिया और पल भर में ही एक दीया तैयार कर दिखाया। मंत्री को कुम्हारी काम करते देख उपस्थित अधिकारी – कर्मचारी और ग्रामीण हतप्रभ रह गए। इस दौरान माटी कला बोर्ड के सदस्य सोनूराम नाग, कांग्रेस जिलाध्यक्ष माहेश्वरी बघेल, जीव जंतु बोर्ड के सदस्य करण देव, एएसपी किरण चव्हाण, नपा अध्यक्ष राजू साहू, रामभुवन कुशवाह, नगर कांग्रेस अध्यक्ष शेख सज्जार, रमेश राठी, मनोज चौरसिया, सुनील राठी, सतेंद्र गुप्ता सहित बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित थे।