गढ़बो नवा जगदलपुर का संकल्प हो रहा है फलीभूत : रेखचंद जैन

0
66
  • करीब दो करोड़ रु. के कार्यों का हुआ लोकार्पण एवं भूमिपूजन

जगदलपुर शहर के विभिन्न वार्डों में 1 करोड़ 93 लाख 63 हजार रुपए के विभिन्न निर्माण कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण मुख्य अतिथि विधायक जगदलपुर व संसदीय सचिव (नगरीय प्रशासन एवं श्रम विभाग) रेखचंद जैन, महापौर सफीरा साहू एवं इंद्रावती विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष राजीव शर्मा व अन्य जनप्रतिनिधियों ने किया। जिन कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण किया गया, उनमें श्यामा प्रसाद मुखर्जी वार्ड में मैत्रीसंघ रोड से काजल सरकार घर तक 8.54 लाख की लागत से 200 मीटर बीटी सड़क निर्माण, मोहन महाराज सड़क में 15. 38 लाख रु. की लागत से 300 मीटर बीटी सड़क नवीनीकरण कार्य, विधायक निधि से काजल सरकार के घर के पास से शीतल किराना स्टोर तक 10.67 लाख की लागत से 250 मीटर बीटी सड़क निर्माण, विधायक निधि से जया मुखर्जी के घर के पास से घर से अनिल जैन के घर तक 10.94 लाख की लागत से बीटी सड़क निर्माण कार्य शामिल हैं।

इसके अलावा अब्दुल कलाम वार्ड में विधायक निधि से पीपलदेव मार्ग पर अशोक तिवारी के घर से सुमित्रा यादव के घर तक 8.99 लाख की लागत से सीसी सड़क निर्माण, रवींद्रनाथ टैगोर वार्ड में नगेश घर से करण ध्रुव घर तक 11.57 लाख की लागत से बीटी सड़क निर्माण, जगदीश होटल से अस्ति घर तक 10.67 लाख की लागत से बीटी सड़क निर्माण, नरेंद्र रजक घर से परदेशीन माता मंदिर तक 10.65 की लागत से बीटी सड़क निर्माण, अनवर के घर से चंद्रशेखर घर तक 4.70 लाख से सीसी रोड निर्माण, कार्य आठ लाख की लागत से आरसीसी सड़क सह नाली निर्माण, विधायक निधि से परदेशीन माता मंदिर के पास 5.94 लाख की लागत से सांस्कृतिक मंच निर्माण, विधायक निधि के 4.60 लाख की लागत से राजेश्वरी घर के पास सामुदायिक भवन निर्माण, कार्य लागत 4.60 लाख रुपए, विधायक निधि के 5.68 लाख की लागत से पीडीएस भवन के पीछे सामुदायिक भवन निर्माण एवं पार्षद निधि के 2 लाख की लागत से सामुदायिक भवन में निर्मित अतिरिक्त कक्ष का लोकार्पण किया गया। मदन मोहन मालवीय वार्ड में हिंगलाजिन मंदिर से दरिया पंप तक 20.31 लाख की लागत से बीटी सड़क निर्माण, बबलू सर्विसिंग से सिरहा घर तक 3.67रु. की लागत से सीसी सड़क निर्माण, दरिया पंप के पास से कांति घर तक 2.32 लाख की लागत से आरसीसी नाली निर्माण तथा मदन मोहन मालवीय वार्ड में छत्तीसगढ़ राज्य औद्योगिक विकास निगम के अंतर्गत औधोगिक क्षेत्र में 49 लाख रुपए की लागत से डामरीकरण कार्य का भूमिपूजन एवं लोकार्पण किया गया। इस अवसर पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए विधायक एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मंशा अनुरूप गढ़बो नवा जगदलपुर की अवधारणा को साकार करने के लिए लगातार कार्य किया जा रहा है। आज विभिन्न मदों के एक करोड़ 44 लाख रुपए से अधिक के कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण किया गया है। हमारी सरकार शहर के विकास के लिए कृत संकल्पित है। इस हेतु धन की कोई कमी नहीं होने दी जाएगी। आज हमारा शहर एक नए स्वरूप में उभर कर सामने आ रहा है। महापौर सफीरा साहू ने कहा कि हम सभी गढ़बो नवा जगदलपुर की अवधारणा को साकार करने के लिए कृत संकल्पित हैं एवं इस हेतु मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, प्रभारी मंत्री कवासी लखमा, संसदीय सचिव रेखचंद जैन एवं शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष राजीव शर्मा का सहयोग लगातार मिल रहा है। इंद्रावती विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष राजीव शर्मा ने कहा कि कांग्रेस सरकार की नीतियों से आज शहर का चहुंमुखी विकास हो रहा है। शहर के नव निर्माण के लिए लगातार कार्य किया जा रहा है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की गढ़बो नवा छत्तीसगढ़ की अवधारणा के अनुरूप गढ़बो नवा जगदलपुर की अवधारणा को साकार किया जा रहा है।इस अवसर पर एमआईसी सदस्य यशवर्धन राव, राजेश राय, सुशीला बघेल, सुनीता नाग, नेता प्रतिपक्ष संजय पांडे, पार्षद पंचराज सिंह, बलराम यादव, सुखराम नाग, सुनीता सिंह, लता निषाद, ललिता राव, श्वेता बघेल, शुभम यदु, सूर्या पाणी मनोनीत पार्षद सुरेन्द्र झा, अमरनाथ सिंह, हरीश साहू, कौशल नागवंशी, ब्लाक अध्यक्ष कैलाश नाग, वरिष्ठ नेता दिनेश सिंह, पत्रकार संतोष सिंह, शहर जिला कांग्रेस के महामंत्री गौरनाथ नाग, हेमू उपाध्याय, विधि विभाग के जिलाध्यक्ष अवधेश झा, इंटक कांग्रेस के प्रदेश महासचिव विजय सिंह समेत जनप्रतिनिधि, नगर निगम आयुक्त दिनेश नाग एवं अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।