13 जिलों से चयनित 18 पुलिस अधिकारी कर्मचारियों ने इस प्रतियोगिता में लिया हिस्सा

0
28
  •  मानव अधिकार के प्रति बेहतर जागरूकता उत्पन्न करने बालाजी रिसॉट में हुआ राज्य स्तरीय वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन ।

 

वाद-विवाद प्रतियोगिता में सभी प्रतिभागियों ने मानव अधिकार को लेकर विभिन्न पहलुओं पर पक्ष-विपक्ष रखकर अपना विचार किया व्यक्त, बेहतर पक्ष विपक्ष रखने वाले प्रतिभागी अधिकारी कर्मचारी रहें विजेता।

विजेता अधि/कर्मचारी को मुख्य अतिथी द्वारा पुरूस्कार एवं प्रशस्ति पत्र से किया गया सम्मानित।

दिनांक 04.01.2024 को पुलिस मुख्यालय के आदेशानुसार, पुलिस महानिरीक्षक  बद्रीनारायण मीणा दुर्ग रेंज दुर्ग के निर्देशन में पुलिस अधीक्षक डॉ. जितेंद्र कुमार यादव के मागर्दशन व अति. पुलिस अधीक्षक  सुशील कुमार नायक के पर्यवेक्षण में एवं मुख्य अतिथी  आर. एस नायक भा.पु. से (भूतपूर्व डीआईजी) के उपस्थिति में सिवनी बालाजी रिसॉर्ट पर मानव अधिकार के प्रति बेहतर जागरूकता हेतु बालोद पुलिस के तत्वाधान मे राज्य स्तरीय वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन हुआ जिसमें छत्तीसगढ़ राज्य के 13 जिले सुरजपुर, कोरिया, जशपुर, कोरबा, बिलासपुर, रायपुर, धमतरी, दुर्ग, राजनांदगांव, नारायणपुर, कोण्डागांव कांकेर से 18 पुलिस अधिकारी कर्मचारियों ने भाग लिया। पूर्व में इन प्रतिभागियों का जिला एवं संभाग स्तर पर क्रमशः दो चरणों में प्रतियोगिता हुई थी जिसके बाद राज्य स्तरीय प्रतियोगिता हेतु चयनित होकर बालोद पहुंचे। कार्यक्रम की शुरूआत कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे पुलिस अधीक्षक श्री जितेंद्र कुमार यादव तथा अन्य विशेष अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे बालोद पुलिस कप्तान द्वारा पुलिस जीवन और मानवाधिकार के मध्य महीन रेखा के संबंध में प्रकाश डाला। मुख्य अतिथि रिटायर्ड डीआईजी  आर.एस.नायक जी ने मानव अधिकार और मानव कर्तव्यों के बारे में अपनी राय रखी। तत्पश्चात प्रतियोगिता में सभी प्रतिभागियों ने मानव अधिकार को लेकर बेहतर तरीके से पक्ष-विपक्ष रखकर अपना विचार व्यक्त किया।

मानव अधिकार के पक्षधरों ने शासन प्रशासन को निरंकुश होने से बचने के लिए, इतिहास मे हुए शोषण से बचाने के लिए मानवाधिकार की भूमिका के संबंध में अपना तर्क रखा। वही विपक्ष की ओर से नक्सल प्रभावित क्षेत्र में होने वाली समस्याओं के बारे में अपनी राय रखी गयी। बेहतर पक्ष विपक्ष रखने वाले तीन प्रतिभागी अधिकारी कर्मचारी विजेता हुए जिसमें प्रथम स्थान पर प्रधान आर. संदीप देशमुख जिला राजनांदगांव, द्वितीय स्थान- उप निरीक्षक उमाशंकर पाण्डे, तृतीय स्थान पर प्रधान आर. निर्मल बड़ा जशपुर जिला रहें। मानवाधिकार पर किताब लिखने वाले प्रधान आरक्षक हुलेश्वर जोशी को भी विशेष पुरस्कार से नवाजा गया ।विजेताओं को पुरूस्कार तथा सभी अन्य प्रतिभागियों को प्रशस्ति देकर सम्मानित किया गया।

उक्त राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के दौरान निर्णायक मुख्यअतिथि श्री आर. एस नायक भा.पु.से (भूतपूर्व डीआईजी),श्री अनिल योगी अधिवक्ता बालोद, श्री एल. के. गवेल प्रोफेसर पी.जी. कॉलेज रहे। विशिष्ट अतिथि के रूप में वरिष्ठ पत्रकार हरबंस अरोड़ा एवं वरिष्ठ अधिवक्ता राहुल दुबे मौजूद रहे । कार्यक्रम में उप पुलिस अधीक्षक जिला मुख्यालय सुश्री नवनीत कौर छाबड़ा, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी बालोद श्री प्रतीक चतुर्वेदी, बालोद रक्षित निरीक्षक श्रीमती रेवती वर्मा, थाना प्रभारी बालोद रविशंकर पाण्डे, यातायात प्रभारी राकेश ठाकुर एवं पुलिस के अन्य अधिकारी कर्मचारी और बालोद शहर के गणमान्य नागरिक उपस्थित हुए।