बढ़ते मलेरिया एवं डेंगू के मद्देनजर संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने छिंदबहार एवं मावलीपदर पंचायत में मच्छरदानी का वितरण किया

0
50

विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव (नगरीय प्रशासन एवं श्रम विभाग) रेखचंद जैन ने ग्राम पंचायत छिंदबहार एवं मावली पदर में ग्रामीणों को मलेरिया एवं डेंगू बिमारियों से बचाव के लिए जागरूक करते हुए मच्छरदानी का वितरण किया |

पंचायत प्रतिनिधियों एवं युवाओं से जागरूकता फैलाने की अपील की तथा लोगों से अपने बच्चों को शत् प्रतिशत टीका लगाने की अपील की |

इस अवसर पर विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने कहा की हमारे प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी के निर्देश पर जगदलपुर विधानसभा क्षेत्र के संवेदनशील वनांचल क्षेत्र दरभा के ग्रामीण क्षेत्रों में मलेरिया एवं डेंगू से बचाव के लिए जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है तथा ग्रामीणों को मेडिकेटेड मच्छरदानी का वितरण किया इस अवसर पर उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा की हमारे प्रदेश के संवेदनशील मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी छत्तीसगढ़ से मलेरिया उन्मूलन के लिए कृत संकल्पित है तथा इस हेतु लगातार अभियान चलाया जा रहा है बारिश के मौसम में मौसमी बिमारियों के साथ साथ मलेरिया एवं डेंगू बिमारी भी तेजी से फैलता है इसके रोकथाम के लिए चिकित्सा विभाग की टीम सभी जगहों पर तैनात की गई है तथा लगातार मानिटरिंग की जा रही है ताकी यह बिमारी और ज्यादा ना फैल सके उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा की इस मौसम में पानी को एक जगह जमा ना होने दें ,पानी उबाल कर ही पिंए इसके अलावा बाहर का तला भुना हुआ भोजन करने से भी परहेज करें गर्म भोजन करें तथा मच्छरदानी लगा कर ही सोंएं इन सब बचावों से इस बिमारी को फैलने से रोका जा सकता है उन्होंने लोगों से अपील की कि यदि किसी भी व्यक्ति में इन बिमारियों के लक्षण दिखाई देते हैं तो तत्काल जांच करवाएं तथा उपचार कराएं |

इस अवसर पर विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन के साथ जनपद पंचायत सदस्या दिनमनी बेसरा, सरपंच मनबती कश्यप पूर्व सरपंच लिन्धर कश्यप पी सी सी सदस्य कमलसाय, राजेंद्र त्रिपाठी खंड चिकित्सक अधिकारी पी एल मंडावी, ग्रामीण चिकित्सा अधिकारी विनय वर्मा, शहर जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री गौरनाथ नाग पार्षद सूर्या पानी एवं मितानिन जमावती , पद्मनी यादव भुवनेश्वरी त्रिपाठी पार्वती कश्यप चंपा कश्यप श्यामवती बालो बघेल द्रोपति मिश्रा मंगली बघेल उप स्वास्थ्य केंद्र मावली पदर में सरपंच टोपर समधु राम, सरपंच मावलीपदर 1 सविता, सरपंच मवलीपदार 2 कुमारी बाई , उपसरपंच मावलीपदार 1 मानसिंह ठाकुर,डॉक्टर मैत्री बी पी एम अखिलेश शर्मा ग्रामीण चिकित्सा अधिकारी निर्मला नायडू मितानिन:तीला, रामो, कृति ग्रामवासी सीताराम, धरमू ,मनोज नाग, शुक्रू नाग, सहदेव आदि उपस्थित रहे |