बस्तर के नायक की मस्ती, एक हस्ती, जिसे अपना मानती है हर महफ़िल-हर बस्ती…

0
699

(अर्जुन झा)

जगदलपुर। नेता वही जो जनता मन भाये। बस्तर सांसद दीपक बैज बस्तर संसदीय निर्वाचन क्षेत्र की जनता के बीच अपने सक्रिय कामकाज के साथ ही अपने दोस्ताना व्यवहार के लिए भी पहचाने जाते हैं। चाहे नारायणपुर का लोक उत्सव हो अथवा बस्तर लोकसभा क्षेत्र का कोई भी गांव या कस्बा, दीपक की रोशनी हर जगह नजर आती है। अब अपने गृहक्षेत्र लोहंडीगुड़ा के गढ़िया पंचायत में गढ़िया महोत्सव के समापन पर युवा सांसद दीपक बैज युवाओं की टोली के साथ फिल्मी

धुन पर खुलकर थिरके। सांसद बैज बस्तर के हितों के लिए जितने ओजस्वी हैं, बस्तर के लोगों के बीच उतने ही सहज हैं। जिस दौर में एक पार्षद या पंच भी अपनों के बीच खुद को विशिष्ट भाव से बचा नहीं पाता, उस दौर में दीपक को लोकसभा सांसद होकर भी ऐसा कोई विकार स्पर्श तक नहीं कर सका है। इसलिए वे राजनेता कम और जनता अधिक हैं। दीपक बैज को विरोधी विचारधारा के नेताओं तक से आत्मीयता मिलती है क्योंकि वे सामान्य जीवन में राजनीति से ऊपर उठकर व्यवहार करते हैं। अभी संसद के बजट सत्र में बस्तर और छत्तीसगढ़ की आवाज बुलंद करने वाले सांसद दीपक बैज के सतत प्रयास से बस्तर की रेल सेवा बहाल हुई और केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात में राजधानी से जगदलपुर तक फोरलेन सड़क की मंजूरी मिली। बस्तर के लिए और भी कई सौगात मिलने वाली हैं। दिल्ली में बस्तर और छत्तीसगढ़ के लिए संघर्ष करके लौटे दीपक बैज ने खैरागढ़ उपचुनाव में कांग्रेस की जीत के लिए मैदानी मेहनत की और इससे फुर्सत होकर अपनों के बीच पहुंचकर लोक महोत्सव का आनंद लिया। जनता खासकर जब युवा पीढ़ी अपने नेता को अपने बीच इस तरह सहज संबंध निभाते देखती है तो उसे महसूस होता है कि हम बने, तुम बने, इक दूजे के लिए।