नगर पालिका की उपेक्षा से पिछले 4 वर्षों से नारकीय जीवन जीने को मजबूर वार्ड क्रमांक 24 के नागरिक जन समस्या निवारण शिविर से समाधान की उम्मीद

0
319

दल्लीराजहरा वार्ड क्रमांक 24एवं 25 में आयोजित जन समस्या निवारण शिविर में व्यवस्था को लेकर वार्डवासियों की नाराज़गी व्यक्ति की स्थल चयन से लेकर वार्ड की अवस्था के कारण वार्ड नंबर 24 में सड़क नाली एवं गंदगी से पटा पड़ा है वार्ड वासियों ने बताया की नगर पालिका की उपेक्षा के कारण पिछले 4 वर्षों से नारकीय जीवन जीने को मजबूर हैं को उन्होंने भारतीय जनता पार्टी सरकार का धन्यवाद दिया कि आज जन समस्या निवारण शिविर के माध्यम से कम से कम नगर पालिका के कर्मचारी वार्ड क्रमांक 24 की दुर्दशा देखने के लिए स्वयं उपस्थित हुए हैं शिविर के स्थल चयन को लेकर भी उनके द्वारा नाराजगी व्यक्त की गई कहा गया कि जानबूझकर ऐसे वह जगह पर शिविर का आयोजन किया गया है जहां पर ज्यादातर शिकायत करता पहुंच ही नहीं पाए और नगर पालिका की कर्मचारी भी जगह की कमी के कारण अवस्थित रूप से बैठे हुए दिखे जितने भी वार्ड वासी पहुंच सके उनमें ज्यादातर पानी की समस्या जिसमें बोर में मोटर डालने पाइपलाइन में लीकेज सुधारने एवं नालियों की सफाई के साथ उसके ऊपर स्लैब डालने के साथ-साथ सड़क की समस्या गलियों में लाइट व्यवस्था प्रमुख रही किंतु बस स्टैंड के आसपास के लोग सूचना के अभाव में शिविर तक नहीं पहुंच सके। भाजपा मंडल अध्यक्ष राकेश द्विवेदी अपने साथियों के साथ शिविर स्थल पर पहुंचे उनके द्वारा बताया गया कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार एवं नगर पालिका में बैठे नगरपालिका अध्यक्ष के द्वारा जानबूझकर वार्ड क्रमांक 24 की अपेक्षा की गई है ।

किंतु छत्तीसगढ़ शासन में भाजपा शासन आने के बाद शासन के द्वारा इनकी मनमानी को रोकने एवं जनता की सुविधाओं को के लिए जन समस्या निवारण का सिविल लगाया गया है शिविर के माध्यम से शासन स्तर पर नागरिकों की शिकायत सीधे पहुंचेगी और जल्द ही उनके निराकरण का प्रयास किया जाएगा इस अवसर पर मंडल के महामंत्री मदन मायती उपाध्यक्ष रमेश गुर्जर मोहम्मद इमरान भूपेंद्र श्रीवास प्रवीण उईके राजेश यादव भागवत साहू पुरुषोत्तम यादव,वार्ड पार्षद बॉबी छतवाल राजेश कांबले हेमंत गौतम ताम्रध्वज सुधाकर विजय भान ज्यादातर शिकायत